
ब्यूरो रिपोर्ट
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा जिला भाजपा कार्यालय विजय भवन में हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विशेष रूप से सामाजिक समरसता को बढाने वाला होता है। इस अवसर पर महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ममता मालवी ने कहा कि महिलाओं के बीच सौहार्द और पारंपरिक मुल्यों के साथ साथ संस्कृति के संरक्षण हेतू महिलाए हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम करती है जो हमें परिवार और समाज के साथ जुडने का अवसर प्रदान करता है। महिला मोर्चा के इस आयोजन में महिलाओं ने एक दूसरे को हल्दी कुमकुम लगाकर सौभाग्य के गीत गाए एवं उपहार भेंटकर सौभाग्य और समृद्वि की कामना की। इस अवसर पर समाज सेवी उर्वी खंडेलवाल, मंजू पंडाग्रे, मधुबाला देशमुख, प्रसिद्व महिला चिकित्सक सुषमा सोनी, प्रतिभा रघुवंशी, संगीता पंवार, नपाध्यक्ष दुर्गावती वर्मा, सुषमा जगताप, जिला पंचायत सदस्य अर्चना गायकी, सोनू भलावी, जनपद अध्यक्ष रोशनी इवने, माधुरी साबले, सुनिता देशमुख, वर्षा खाडे, कविता मालवी, कृष्णा अमरूते, सुनीला राठौर, श्वेता आर्य, साक्षी शर्मा, वंदना बंजारे, सरिता रघुवंशी, पुष्पलता उच्चसरे, प्रमिला कामतकर, कला माकोडे, नीतू नानकर, लता सोनी, सरिता पंवार सहित बडी संख्या में महिला मोर्चा की बहनें मौजूद रही। कार्यक्रम का संचालन महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष नीलम वागद्रे ने किया एवं अंत में आभार जिला महामंत्री सुनीता देशमुख ने व्यक्त किया।



