scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल की जिला बैठक संपन्न -धर्म रक्षा निधि अभियान जिले में हुआ प्रारंभ

Scn News India

bajarng

ब्यूरो रिपोर्ट

विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल की जिला बैठक संपन्न

1—धर्म रक्षा निधि अभियान जिले में हुआ प्रारंभ

विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल की जिला बैठक आमला नगर के कसारी मोहल्ले में स्थित राम मंदिर में संपन्न हुई, बैठक का शुभारंभ विश्व हिंदू परिषद मध्य भारत प्रांत के प्रांत सह मंत्री गोपाल सोनी, नर्मदापुरम विभाग के विभाग सह मंत्री प्रतिवर्तन चतुर्वेदी एवं विभाग सह मंत्री महेंद्र साहू द्वारा भगवान श्री राम की प्रतिमा पर तिलक लगाकर माल्याअर्पण करने की पश्चात हुआ बैठक में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के आगामी कार्यक्रमों को समाज में क्रियान्वित करने के लिए चिंतन मंथन हुआ, बैठक को संबोधित करते हुए प्रात सह मंत्री गोपाल सोनी ने बताया कि हर 6 माह में केंद्रीय बैठक होती है उसके पश्चात प्रांत बैठक उसके पश्चात विभाग बैठक और फिर जिला बैठक होती है जिसमें केंद्रीय बैठक में हुए निर्णय को संगठन के द्वारा समाज के प्रत्येक गांव नगर एवं वार्ड स्तर तक क्रियान्वित करने की योजना बनाई जाती है।

WhatsApp Image 2024 04 06 at 20.17.57 6d347d4d

अभी वर्तमान में संगठन के द्वारा प्रमुख अभियान धर्म रक्षा निधि है जिसमें हमे प्रत्येक कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं प्रत्येक हिंदू परिवार सहित समाज के सभी हिंदू वर्ग एवं समुदाय से धनराशि को संग्रहित करना है उन्होंने बताया कि संगठन को चलाने के लिए मद की आवश्यकता होती है और यह मद हमें समाज से ही संग्रहित करना है बैठक में उपस्थित विभाग सह मंत्री प्रतिवर्तन चतुर्वेदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे सामने श्री राम जन्मोत्सव का भी एक बड़ा कार्यक्रम है जिसमें बड़ी संख्या में हमें बढ़-चढ़कर प्रत्येक मंदिर एवं वार्ड एवं गांव मे श्री राम जन्मोत्सव के कार्यक्रम को धूमधाम से मानना है श्री राम जन्मोत्सव के कार्यक्रम में समाज के साथ संगठन की भी पूर्ण भागीदारी होनी चाहिए, बैठक में उपस्थित महेंद्र साहू ने बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के लगने वाले वर्गों के बारे में कार्यकर्ताओं को समझाइए देकर बताया कि वर्गों में हमारा जाना कितना आवश्यक है उन्होंने मात्र शक्ति एवं दुर्गा वाहिनी के वर्गों के बारे में भी विस्तार से बताया।

बैठक का संचालन जिला मंत्री सुनील भारद्वाज ने किया एवं उनके द्वारा संगठन के अकाउंट खोले जाने की भी जानकारी सबको देखकर बताया गया कि धर्म रक्षा निधि की राशि अकाउंट पे के माध्यम से भी ली जा सकती हैं
विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष रोमी बिलगया ने कार्यकर्ताओं से संतुलित एवं संयमित् रहकर समाज में कार्य करने के लिए सभी का मार्गदर्शन किया एवं ग्रामीण क्षेत्र में संगठन को और अधिक मजबूत करने के लिए क्षेत्र में प्रवास करने पर जोर दिया, बैठक में उपस्थित विभागीय पदाधिकारी प्रचार प्रसार प्रमुख मधु देवहरे, धर्म प्रसार प्रमुख कमलेश प्रजापति ने भी कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए अपने विचार रखें
एवं बैठक के अंतिम चरण में नव नियुक्तियां भी हुई जिस पर सभी ने जय श्री राम के घोष लगाकर सहमति जताई
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला सह मंत्री चेतन गुप्ता, जिला संयोजक ललन यादव, जिला उपाध्यक्ष किशोर जैसवाल, जिला उपाध्यक्ष आकाश नगदे, मातृशक्ति की जिला संयोजिका शीला बर्डे, हिमानी वर्मा एवं
आमला प्रखंड संयोजक भानु सिसोदिया, सारणी प्रखंड संयोजक निशांत भंडारे, एवं आमला नगर सयोजक अंकित वाईकर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे