scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopal

हितग्राही को समय पर भुगतान न करने पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों का एक सप्ताह का वेतन कटा

Scn News India

vetan

ब्यूरो रिपोर्ट

जननी सुरक्षा योजना तथा मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना के पात्र हितग्राहियों को समय पर भुगतान न करने के कारण बैरसिया विकासखंड के मुख्यखंड चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य कर्मचारियों पर कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह का वेतन कटौत्री कर कार्य में लापरवाही बरतने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इन योजनाओं का भुगतान न किए जाने की शिकायत एक सप्ताह पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मिली थी। जिस पर उनके द्वारा बीएमओ को समय पर भुगतान करने के निर्देश भी दिए गए थे, किंतु विकासखंड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा हितग्राही को भुगतान नहीं किया गया।

बैरसिया के ग्राम खितवास निवासी हितग्राही का प्रसव 21 नवंबर 2022 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रुनाहा में हुआ था। हितग्राही द्वारा कई बार पात्रता राशि अंतरित करने का निवेदन किया गया था, किंतु विकासखंड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। सीएमएचओ द्वारा हितग्राही को तुरंत भुगतान करने के निर्देश देने के बावजूद विकासखंड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा लापरवाही बरतते हुए हितग्राही को योजनाओं के लाभ से वंचित रखा गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि विभिन्न विभागीय योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को समय सीमा में भुगतान की समीक्षा नियमित रूप से की जा रही है।

बैरसिया विकासखंड में अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने पर वेतन काटा गया है। नोटिस का संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने तथा घटना की पुनरावृत्ति होने पर संबंधितों के विरुद्ध और भी अधिक गंभीर कार्यवाही की जाएगी।

इन पर हुई कार्यवाही

डॉ पुष्पा गुरु, मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी , विकासखंड बैरसिया, श्री मनोज मेहर , विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक, विकासखंड बैरसिया, सुश्री अंजू बिहारे, विकासखंड लेखा प्रबंधक, विकासखंड बैरसिया, श्रीमती दीप्ति दीक्षित,विकासखंड कम्युनिटी मोबिलाइजर, विकासखंड बैरसिया, सुश्री आलिया बेगम, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, उपस्वास्थ्य केंद्र खितवास, विकासखंड बैरसिया है।

WhatsApp Image 2024 04 12 at 21.23.25 565d1c56

GTM Kit Event Inspector: