scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

ढाई माह की दूध मुही नन्ही बच्ची की निर्मम हत्या नानी पर आरोप

Scn News India

साबिर खान की रिपोर्ट 

मंडला जिले के ब्लॉक मुख्यालय मवई से 20 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत सोडा के ग्राम धुबनी में ढाई माह की दूध मुही नन्ही बच्ची की निर्मम हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया है।
बच्ची की हत्या का आरोप उसकी नानी पर है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारिनुसार बच्ची की माँ किसी काम से बाहर गई थी। जब लौटी तो बच्ची खून से लथपथ मिली। बच्ची की निर्मम हत्या का आरोप उसकी नानी पर है जिसमे बच्ची के रोने पर कुल्हाड़ी के बेसे (पाशा) से उसे मार दिया। सर पर गहरी चोट लगाने से बच्ची की मौत हो गई।
माँ के रोने की आवाज सुन कर पडोसी मौके पर जमा हो गए जिन्होंने पुलिस को सुचना दी। पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। वहीँ मीडिया को कवरेज करने से भी रोका गया। थाना प्रभारी हरिलाल मरावी ने ऑफ़ कैमरा कहा की बाइट या फोटो वीडियो के लिए हमें ऊपर से मना किया गया है। इस लिऐ हम इस संबंध में जानकारी नहीं दे पाऐगे।
फिलहाल शव का पोष्टमार्डम करा कर परिजनों को सूप दिया गया है। वही आरोपी नानी को मंडला जिला न्यायालय में प्रस्तुत कर वहां से सीधे जेल भेज दिया गया।

GTM Kit Event Inspector: