scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी की जिला बैठक आमला नगर के राम मंदिर में संपन्न

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी की जिला बैठक आमला नगर के राम मंदिर में संपन्न हुई।बैठक में दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका सोनाली नागले ने सभी बहनो को संगठन की रीति नीति बताई आगमी माह में दुर्गा वाहिनी मध्य भारत प्रांत का प्रांत अभ्यास वर्ग जो कि भोपाल में लगने वाला उसकी जानकारी सभी बहनो को दी गई।

साथ ही आमला प्रखंड की नवीन घोषणाएँ भी की गई।बैठक में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष रोमी बिलगये,जिला मंत्री सुनील भारगव, शीला बरदे, हिमानी वर्मा, नंदनी नाथ, सिंधु देशमुख, माधुरी, सोनाली फरकाड़े, हेमलता सोनी,खुशी,साक्षी,राजेशवरी हरने,खुशबु,रीना,याशीका,मोनीका,त्रिवेणी,दीपमाला,तनु,आदि माताएं बहने उपस्थित रही।

GTM Kit Event Inspector: