scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Indore

जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट

कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर आज अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई। उनके निर्देश पर आज राजस्व,जिला प्रशासन तथा पुलिस के संयुक्त बल द्वारा कार्रवाई की गई। बताया गया कि भिचौली हप्सी के ग्राम असरावद खुर्द में शासकीय भूमि सर्वे नंबर 37 रकबा 0.278 हैक्टेयर भूमि पर से 12 निर्माणाधीन  मकानों के  अतिक्रमण को हटाया गया जिसकी वर्तमान बाजार मूल्य   एक करोड़ 15 लाख 87 हजार 874 रूपये है।