scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

बारिश के साथ जमकर बरसे ओले तेज हवाओं से गिरे पेड़ घरों पे से उड़ी टीन शेड

Scn News India

 दीनू पवार की रिपोर्ट 

सांईखेड़ा :- शनिवार शाम के समय हुई तेज बारिश ने तबाही मचाई कई घरों व दुकानों के उड़े छज्जे लोगो को हुआ आर्थिक नुकसान घरों में रहकर रात गुजरना हुआ मुश्किल टीन शेड उड़ जाने के कारण कई घरों में टपका पानी घरो का सारा सामान हुआ गीला गनीमत रही की घर में रह रहे लोगो को कोई चोट नही आई गांव में व गांव के आस – पास कई बड़े- बड़े पेड़ गिर गए बिजली के खंबे भी आड़े हो गए व तार टूट गए जिसके कारण बिजली सप्लाई भी बंद हो गई।