scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

मतदान मतदाताओं का अधिकार ही नहीं, कर्तव्य भी है । निर्भिक होकर करे मतदान

Scn News India

bhaisdehi

धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट

भैंसदेही:- स्वीप प्लान के तहत विकास खंड की ग्राम पंचायत नवापुर में, जनपद शिक्षा केंद्र के बी. ए.सी. श्रीराम भुस्कुटे, जन शिक्षक दानवीर छत्रपाल ने स्कूली शिक्षकों ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा पंचायत के सरपंच एवं सचिव के साथ ग्राम में मतदाताओं से संपर्क कर आगामी लोक सभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या मे मतदान करने के लिए पिले अक्षत रखकर निमंत्रण देकर कहा कि चुनाव में आपकी भागीदारी है जरूरी, लोकतंत्र के निर्माण में आपकी भूमिका न रह जाए अधूरी , मतदान आपका अधिकार ही नहीं ,कर्तव्य भी है l

WhatsApp Image 2024 05 03 at 17.13.49 822ce298

इसलिए लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदार बने तथा आगामी 7 मई 2024 को निर्भीक होकर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से अवश्य मतदान करें. इस अवसर पर प्रभारी प्रधान पाठक श्रीमती चंद्ररेखा बारस्कर , शिक्षक श्रीमती प्रियंका तोमर ,नामदेव कुबड़े भाकु लाल चिलाटे ग्राम पंचायत की सरपंच एवं सचिव तथा ग्राम की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका उपस्थित थी ।