scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betulscn news india

ईवीएम मशीन और मतदान कर्मियों एवं सुरक्षा कर्मियों को लेकर वापस लौट रही बस में लगी आग 

Scn News India

IMG 20240508 WA0015

दीनू पवार की रिपोर्ट 

ईवीएम मशीन और मतदान कर्मियों एवं सुरक्षा कर्मियों को लेकर वापस लौट रही बस में लगी आग
#सांईखेड़ा :- मतदान कर्मियों एवं सुरक्षा कर्मियों को लेकर छ: मतदान केन्द्रों से वापस लौट रही विजय बस में अचानक आग लग गई देखते ही देखते आग बेकाबू हो गई सारी घटना सांईखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गौला सोनौरा ग्राम के बीच की बताई जा रही है।

IMG 20240508 WA0100

प्राप्त जानकारी के अनुसार बस में सवार मतदान कर्मियों एवं सुरक्षा कर्मियों ने बडी मुश्किल से अपनी जान बचा कर खिड़की से बाहर निकले है हालांकि घटना में कोई बड़ा हादसा नही हुआ खिड़की से बाहर निकलते समय कुछ को मामूलीसी चोट आई है जैसे ही सरकारी अमले को जानकारी मिली मौके पर सांईखेड़ा थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर ,सांईखेड़ा पुलिस और कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और एसपी निश्चय झरिया भी पहुंच गए आठनेर मुलताई बैतूल की दमकल के माध्यम से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। दूसरी बस की मदद से सभी कर्मचारियों को बैतूल के लिए रवाना किया गया मुलताई विधानसभा के मतदान केंद्र राजापुर- 275, डुंडर- 276, गेहूंबारसा- 278, 279 के अलावा कुंदा रैयत- 280, चिखली माल- 281 छ: केन्दो की ईवीएम मशीन में से 3 ईवीएम मशीन के मामूली जलने की जानकारी मिली है ।