scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

सीएम राईज बैतूल बाजार में बैतूल विधायक नें परिवहन सेवा का किया शुभारम्भ

Scn News India

bas 1

विशाल भौरासे की रिपोर्ट

सीएम राईज बैतूल बाजार में बैतूल विधायक नें परिवहन सेवा का किया शुभारम्भ
शिक्षा के साथ हर गतिविधी में अव्वल आयें विद्यार्थी – खण्डेलवाल
मध्यप्रदेश में माडल बनें बैतूल बाजार सीएम राईज स्कूल

बैतूल। सीएम राईज स्कूल बैतूल बाजार में अध्ययनरत विद्यार्थियों को बधुवार को परिवहन सुविधा की सौगात मिली। बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने सीएम राईज स्कूल बैतूल बाजार में बसों को हरी झण्डी दिखाकर परिवहन सेवा का श्री गणेश किया। श्री खण्डेलवाल ने बस में जाकर विद्यार्थिर्यो से चर्चा की एवं सुरक्षा मापदण्डों का जायजा लिया। परिवहन सेवा की सौगात मिलने पर विद्यार्थियों नें खुशी जाहिर की। परिवहन सेवा शुभारम्भ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल नें कहा कि वर्ष 2016-17 में विधायक रहते हुए उन्होनें तात्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को समेकित स्कूल माॅडल के प्रोजेक्ट से अवगत कराया था। तब मुख्यमंत्री नें इसकी सराहना की थी जिसके बाद बैतूल बाजार में मध्यप्रदेश के पहले समेकित स्कूल की नीव रखी गई थी। उन्होनें बताया कि समेकित स्कूल के माॅडल पर प्रदेश भर में सीएम राईज स्कूल शुरु किये गये है। उन्होनें कहा कि सीएम राईज स्कूल बैतूल बाजार के विद्यार्थी शिक्षा के साथ हर गतिविधि में अव्वल आये और बैतूल बाजार सीएम राईज स्कूल प्रदेश भर में माॅडल बनें इसके लिए प्राचार्य शिक्षकों,पालकों और जनप्रतिनिधियों को समन्वित प्रयास करना है।

WhatsApp Image 2024 02 28 at 18.25.29 2
समय के महत्व को समझें
बैतूल विधायक नें छात्र-छात्राओं से कहा कि जीवन में हर चीज पुनः मिल सकती है लेकिन समय वापिस नहीं आता इसलिए समय के महत्व को समझें। उन्होनें कहा कि हर बच्चे में अब्दुल कलाम, स्वामी विवेकानंद है। लेकिन जरुरत अपने अंदर की प्रतिभा को निखारनें की है। बैतूल विधायक नें विद्यार्थियों से कहा कि अपना लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करें सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होनें शिक्षकों से कहा कि वे अपनी जिम्मेदारी समझकर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर अन्य गतिविधियों में भी पांरगत करें।

WhatsApp Image 2024 02 28 at 18.25.29

बैतूल विधायक नें विज्ञान प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डाॅ.साधना हेंड नें आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिकाओं मधुबाला देशमुख एवं प्रीति पोटफाड़े नें किया।
कार्यक्रम में पूर्व भाजपा अध्यन जितेन्द्र वर्मा,पूर्व नपअध्यक्ष संजू वर्मा, सुधाकर पवांर , रामकिशोर राठौर, मंडल अध्यक्ष सुनील पावर, कर दिया नप उपाध्यक्ष सुरेश गायकवाड जनपद उपाध्यक्ष कृष्णा लोखण्डे, जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ. अनिल सिंह कुशवाह, पार्षदगण शिक्षक ,शिक्षिकायें, पालकस्वं छात्र छात्रायें मौजूद थे।

GTM Kit Event Inspector: