scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

बेटियां शिक्षित  होकर समाज को नई दिशा दें – हेमंत खण्डेलवाल

Scn News India

विशाल भौरासे की रिपोर्टं 

बेटियां शिक्षित  होकर समाज को नई दिशा दें – हेमंत खण्डेलवाल
 गर्ल्स काॅलेज में प्रतिभाओं को किया सम्मानित

बैतूल। गर्ल्स काॅलेज बैतूल मे आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल नें विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनें वाली प्रतिभावान छात्राओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बैतूल विधायक नें कहा कि गर्ल्स काॅलेज में शिक्षा का स्तर अच्छा हो गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ छात्राओं का पर्सनेलिटी एवं स्किल डेव्हलपमेंट भी होना चाहिये। जिससे उन्हें भविष्य में अच्छा जाॅब मिल सके। इसकी चिंता प्राचार्य सहित सभी प्राध्यापक करें। उन्होनें छात्राओं से कहा कि मेहनत से पढ़ाई करें। जिससे बेटियां  शिक्षित होकर समाज को नई दिशा दें।
बैतूल विधायक नें कहा कि गर्ल्स कालेज को सुविधासम्पन्न बनाने में कोई को कसर नहीं छोड़ी जायेगी। छात्राओं को हर सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। गर्ल्स कालेज की प्राचार्य डाॅ. विद्या चौधरी नें महाविद्यालय का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्राध्यापकों, पूर्व छात्राओं, वर्तमान छात्राओं नें बैतूल विधायक को स्मृति चिन्ह भेटंकर सम्मानित किय। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. आशीष गुप्ता सहित प्रोफेसर ,जनभागीदारी समिति के सदस्य, पूर्व छात्रायें एवं वर्तमान छात्रायें मौजूद थे।

GTM Kit Event Inspector: