scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

नशा भारत छोड़ो अभियान – अखिल विश्व गायत्री परिवार

Scn News India

ttt

ब्यूरो रिपोर्ट 

विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में नशा भारत छोड़ो अभियान के अंतर्गत, गायत्री प्रज्ञापीठ सारणी से नशा उन्मूलन की रैली स्टेट बैंक कॉलोनी ओल्ड एफ टाइप शॉपिंग सेंटर होते हुए गायत्री प्रज्ञापीठ सारणी में स्वल्पाहार करके समापन किया ,जिसमें नशा मुक्ति के गीत गाते हुए ,गांजा भांग शराब तंबाकू तन मन धन के यह सब डाकू, नशा नाश की जड़ है भाई फल इसका अतिशयदु खदाई,, सोचो समझो बच्चो नशे से, जीवन जिया बड़े मजे से, मदिरा पीने में क्या शान ,गली-गली होता अपमान, बीड़ी पीकर खास रहा है ,मौत के आगे नाच रहा है, नशा उतरने पर पछताते, जर जमीन जोरू लूट जाते ,नशा न करना मान लो कहना प्यारे भाई बहन होगी बड़ी खराबी, नशे में डर है नशा जहर है, जीते जी मर जाना होगी बड़ी खराबी, जैसे गीत गाते हुए नगर में जन जागरण किया तब तथा तंबाकू, गुटखा बीड़ी ,सिगरेट, नस मंजन छुड़ाने के लिए पंपलेट वितरण किया, इस कार्यक्रम का संचालन गायत्री प्रज्ञा पीठ सारणी के प्रमुख गुलाबराव पांसे के मार्गदर्शन में नशा छुड़वाने के लिए लोगों को प्रेरित किया इस अवसर श्री प्रशांत पांसे ,श्री शिवदयाल सूर्यवंशी, श्री गंगाधर धोटे, श्री रामकिशोर मालवीय, श्रीमती गीता मालवीय, श्री राजेंद्र पचौरी, श्रीमती प्रमिला पांसे,श्रीमती मीरा गावंडे, श्रीमती वंदना साहू श्रीमती ललिता देशमुख,श्रीमती देवकी, गुलबासे, , भंवरी देवी शर्मा आदि भाई बहनों ने सहयोग प्रदान किया।