scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betulscn news india

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक -3r सेंटर निरंतर रूप से होगा संचालित

Scn News India

भारती भूमरकर 

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक आज दिनांक 6 जून को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक ली गई जिसमें 3r सेंटर को निरंतर रूप से संचालित करने हेतु एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत निम्न बिंदुओं पर जानकारी दी गई जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र में बने 3r सेंटर में अनुपयोगी चीजों को सेंटर में वार्ड के नागरिकों द्वारा जमा करने हेतु एवं जरूरतमंदो इन 3r सेंटर से निशुल्क रूप से 3r center प्राप्त कर सकते है करने हेतु बैठक में स्वच्छता के सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई।

जिसमें युवाओं की भागीदारी, घर में कचरे को अलग-अलग 10 दिनों में रखने एवं वाहनों में अलग-अलग देने के साथ सिंगल उसे पॉलिथीन एवं 3 r के साथ सभी प्रकार के जुर्मानो एवं स्वच्छता अभियान में पूछे जाने वाले नागरिकों से 9 सवाल के बारे में जानकारी दी गई ताकि नगर पालिका का क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक की समस्या को प्रत्यक्ष रूप से कैसे समझा जा सके जिसके लिए रणनीति एवं चर्चा करते हुए बैठक ली गई

GTM Kit Event Inspector: