देश में तीसरी बार बनेगी मोदी सरकार – मैहर से मिला मां का आशीर्वाद – गणेश सिंह
मैहर लोकसभा चुनाव मैं पांचवी बार सतना सांसद गणेश सिंह को निर्वाचित होने के बाद आज मैहर जिला में प्रथम नगर आगमन हुआ सतना सांसद गणेश सिंह पांचवी और सांसद बनने के बाद मैहर पहुंचे जहां पर मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कमलेश सुहाने ने रीवा रोड बाईपास में कार्यकर्ताओं के साथ भव्य स्वागत किया और उनके निर्वाचित होने पर उन्हें बधाई दी इसके पश्चात सतना सांसद गणेश सिंह सर्वप्रथम मैहर मां शारदा देवी माता के चरणों पर माथा टेक ने पहुंचे माता का आशीर्वाद लेने के बाद बड़ा अखाड़ा मैं पहुंच कर गजमुख गजानन एवं राधा कृष्ण के दर्शन पश्चात बड़ा अखाड़ा के महंत श्री सीता वल्लभ शरण जी महाराज जी से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया इसके पश्चात मैहर जिले के लोकसभा चुनाव कार्यालय में पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की एवं सतना सांसद गणेश सिंह के निर्वाचन और पांचवी बार मिली बड़ी जीत के बाद उन्हें लड्डू से तौला गया एवं जन आशीर्वाद एवं जनता दर्शन के लिए रोड शो में निकले सांसद गणेश सिंह ने मैहर नगर का भ्रमण किया और जनता का अभिवादन किया इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कमलेश सुहाने मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी धीरज पांडे विश्वनाथ सिंह तिवारी संतोष सोनी जिला पंचायत के अध्यक्ष रामखेलावन कॉल लोकसभा चुनाव प्रभारी पंकज सिंह परिहार अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष फूल सिंह टेकाम
के अलावा भारतीय जनता पार्टी के सभी जिला पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं काफी मात्रा में जन सैलाब उपस्थित रहा अलाउद्दीन चौक से जेल तिराहा स्टेट बैंक चौक कटरा बाजार घंटाघर चौक होते हुए घंटाघर रेस्ट हाउस के पास सभा स्थल में सभा को संबोधित किया सभा को संबोधित करते हुए मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने कहा कि मैहर की जनता एवं भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम से हमें बड़ी उपलब्धि मिली है और मैहर जिले में इस लोकसभा चुनाव में काफी ज्यादा बहुमत सतना सांसद गणेश सिंह को दिया है उनके नेम प्रेम के कारण मैहर जनता का विश्वास सपना सांसद गणेश सिंह के साथ था और इसके लिए सभी मैहर की जनता और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं इस अवसर पर सतना सांसद गणेश सिंह ने सभी जनता का अभिवादन करते हुए धन्यवाद किया और उन्होंने कहा कि यह जीत भारत के लिए सबसे बड़ी जीत है आज देश में फिर से एक बार मोदी सरकार प्रधानमंत्री की शपथ लेंगे
जिले में जोड़ी नंबर वन रही चर्चा का विषय
मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी एवं नए जिले के जिला अध्यक्ष कमलेश सुहाने की जोड़ी बखूबी चर्चा में रही स्थानीय मैहर विधानसभा क्षेत्र में दोनों की जोड़ी की चर्चा को लेकर के यह बात सामने आ रही है कि कुशल नेतृत्व करते हुए संगठन को एकत्र करने में सक्षम रहे दोनों और भारतीय जनता पार्टी के लिए बड़ी उपलब्धि दिलाकर यह जोड़ी नंबर वन जिले में बनी रही
रामकृपाल पटेल संजय राय देवेंद्र पांडे सुजीत शिवहरे नगर पालिका अध्यक्ष गीता संतोष सोनी रवि नंदन मिश्रा इंद्रपाल पटेल जितेंद्र शुक्ला संजय पांडे रविंद्र सिंह मंजू सर राजू पटेल महेश तिवारी देवदत्त सोनी गुलाब सिंह सारण कामता सोनी सविता शर्मा किरण सिंह पटेल रेखा दुबे चंदा सिंह सविता अग्रवाल उत्तम पटेल वीरेंद्र सिंह राजपूत विश्वनाथ सिंह तिवारी आदित्य नारायण शुक्ला उमाशंकर जायसवाल गौरव जयसवाल अनूप सिंह जगदीश बुंदेला गुड्डू चौरसिया प्रमोद सिंह नितिन ताम्रकार अरविंद शुक्ला विक्रम सिंह हिनौता दीपक सिंह बघेल
आदि उपस्थित रहे