scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

maiher

देश में तीसरी बार बनेगी मोदी सरकार – मैहर से मिला मां का आशीर्वाद – गणेश सिंह

Scn News India


मैहर लोकसभा चुनाव मैं पांचवी बार सतना सांसद गणेश सिंह को निर्वाचित होने के बाद आज मैहर जिला में प्रथम नगर आगमन हुआ सतना सांसद गणेश सिंह पांचवी और सांसद बनने के बाद मैहर पहुंचे जहां पर मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कमलेश सुहाने ने रीवा रोड बाईपास में कार्यकर्ताओं के साथ भव्य स्वागत किया और उनके निर्वाचित होने पर उन्हें बधाई दी इसके पश्चात सतना सांसद गणेश सिंह सर्वप्रथम मैहर मां शारदा देवी माता के चरणों पर माथा टेक ने पहुंचे माता का आशीर्वाद लेने के बाद बड़ा अखाड़ा मैं पहुंच कर गजमुख गजानन एवं राधा कृष्ण के दर्शन पश्चात बड़ा अखाड़ा के महंत श्री सीता वल्लभ शरण जी महाराज जी से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया इसके पश्चात मैहर जिले के लोकसभा चुनाव कार्यालय में पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की एवं सतना सांसद गणेश सिंह के निर्वाचन और पांचवी बार मिली बड़ी जीत के बाद उन्हें लड्डू से तौला गया एवं जन आशीर्वाद एवं जनता दर्शन के लिए रोड शो में निकले सांसद गणेश सिंह ने मैहर नगर का भ्रमण किया और जनता का अभिवादन किया इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कमलेश सुहाने मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी धीरज पांडे विश्वनाथ सिंह तिवारी संतोष सोनी जिला पंचायत के अध्यक्ष रामखेलावन कॉल लोकसभा चुनाव प्रभारी पंकज सिंह परिहार अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष फूल सिंह टेकाम
के अलावा भारतीय जनता पार्टी के सभी जिला पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं काफी मात्रा में जन सैलाब उपस्थित रहा अलाउद्दीन चौक से जेल तिराहा स्टेट बैंक चौक कटरा बाजार घंटाघर चौक होते हुए घंटाघर रेस्ट हाउस के पास सभा स्थल में सभा को संबोधित किया सभा को संबोधित करते हुए मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने कहा कि मैहर की जनता एवं भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम से हमें बड़ी उपलब्धि मिली है और मैहर जिले में इस लोकसभा चुनाव में काफी ज्यादा बहुमत सतना सांसद गणेश सिंह को दिया है उनके नेम प्रेम के कारण मैहर जनता का विश्वास सपना सांसद गणेश सिंह के साथ था और इसके लिए सभी मैहर की जनता और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं इस अवसर पर सतना सांसद गणेश सिंह ने सभी जनता का अभिवादन करते हुए धन्यवाद किया और उन्होंने कहा कि यह जीत भारत के लिए सबसे बड़ी जीत है आज देश में फिर से एक बार मोदी सरकार प्रधानमंत्री की शपथ लेंगे

जिले में जोड़ी नंबर वन रही चर्चा का विषय

मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी एवं नए जिले के जिला अध्यक्ष कमलेश सुहाने की जोड़ी बखूबी चर्चा में रही स्थानीय मैहर विधानसभा क्षेत्र में दोनों की जोड़ी की चर्चा को लेकर के यह बात सामने आ रही है कि कुशल नेतृत्व करते हुए संगठन को एकत्र करने में सक्षम रहे दोनों और भारतीय जनता पार्टी के लिए बड़ी उपलब्धि दिलाकर यह जोड़ी नंबर वन जिले में बनी रही

रामकृपाल पटेल संजय राय देवेंद्र पांडे सुजीत शिवहरे नगर पालिका अध्यक्ष गीता संतोष सोनी रवि नंदन मिश्रा इंद्रपाल पटेल जितेंद्र शुक्ला संजय पांडे रविंद्र सिंह मंजू सर राजू पटेल महेश तिवारी देवदत्त सोनी गुलाब सिंह सारण कामता सोनी सविता शर्मा किरण सिंह पटेल रेखा दुबे चंदा सिंह सविता अग्रवाल उत्तम पटेल वीरेंद्र सिंह राजपूत विश्वनाथ सिंह तिवारी आदित्य नारायण शुक्ला उमाशंकर जायसवाल गौरव जयसवाल अनूप सिंह जगदीश बुंदेला गुड्डू चौरसिया प्रमोद सिंह नितिन ताम्रकार अरविंद शुक्ला विक्रम सिंह हिनौता दीपक सिंह बघेल
आदि उपस्थित रहे

GTM Kit Event Inspector: