मानसून पर सबसे बड़ा अपडेट – 5 दिन की देरी से किया प्रवेश – अब झमाझम , 2 दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट
5 दिन की देरी से दक्षिण-पश्चिम मानसून ने पांढुर्ना, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी और अनूपपुर के रास्ते मध्य प्रदेश में प्रवेश कर लिया है। अगले 48 घंटों में मानसून के इंदौर भोपाल जबलपुर समेत कई जिलों में पहुंचने का अनुमान है।आज शनिवार को 2 दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।विशेषकर भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल, इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों में झमाझम वर्षा होने के आसार हैं।
आज इन जिलों में बारिश-आंधी-बिजली का अलर्ट
देवास, सीहोर, नर्मदापुरम, हरदा, रीवा, मऊगंज, सीधी, शहडोल, छतरपुर/खजुराहो, दक्षिण दमोह, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा और पांढुर्ना में बिजली के साथ मध्यम गरज के साथ बारिश ।
पूर्वी ग्वालियर में हल्की गरज के साथ बिजली गिरने के आसार।शनिवार को शाजापुर, राजगढ़ में भारी बारिश तो भोपाल, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन समेत अन्य जिलों में आंधी-तूफान के आसार हैं।
हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, बालाघाट और सिवनी जिलों में भारी बारिश।
दतिया, बैतूल, शाजापुर, राजगढ़, भोपाल/बैरागढ़_एपी, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, इंदौर, धार/मांडू, बड़वानी, रायसेन/सांची, अशोकनगर, विदिशा, उज्जैन, आगर, सागर, पचमढ़ी, पन्ना / टीआर, सिंगरौली, सतना/चित्रकूट, मैहर, उत्तरी दमोह, अनूपपुर/अमरकंटक, नरसिंगपुर, कटनी, उमरिया/बांधवगढ़, जबलपुर, मंडला और डिंडोरी दोपहर के समय बारिश।
मानसून पर सबसे बड़ा अपडेट
एमपी मौसम विभाग के पूर्वनुमान के अनुसार जबलपुर, शहडोल, नर्मदापुरम संभाग और खंडवा जिले में मानसून शनिवार को पहुंच जाएगा। वही भोपाल इंदौर में रविवार को मानसून के पहुंचने के आसार है है। इन जिलों में मानसून की दस्तक के साथ ही जोरदार बारिश शुरू हो जाएगी। इसके बाद मानसून तेजी से आगे बढ़ते हुए विदिशा, सागर, सतना, रीवा और सिंगरौली समेत विंध्य के जिलों को कवर करेगा।हालांकि उज्जैन, धार, राजगढ़, गुना, टीकमगढ़ और छतरपुर में 25 जून को मानसून पहुंचेगा।
क्या कहता है मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान
वर्तमान में जम्मू पर एक द्रोणिका बनी हुई है।हिमाचल पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात मौजूद है। दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान पर भी एक चक्रवात बना हुआ है। उत्तर-पूर्वी राजस्थान से लेकर मणिपुर तक एक द्रोणिका बनी हुई है। अलग-अलग स्थानों पर बनी इस मौसम प्रणालियों के असर से हवाओं के साथ नमी आने की वजह से पूरे प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। विशेषकर भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल, इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों में झमाझम वर्षा होने के आसार हैं।