scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

सांईखेड़ा पुलिस द्वारा बिरुल और जावरा में ग्रामीणों के बीच जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया

Scn News India

दीनू पवार की रीपोर्ट

सांईखेड़ा :- पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे पुलिस जन संवाद कार्यक्रम के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल झारिया के निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया कमला जोशी एवं श्रीमान एसडीओपी बैतूल सुश्री शालिनी परस्ते के मार्ग दर्शन में थाना सांईखेड़ा पुलिस द्वारा ग्राम बिरूल बाज़ार एवं जावरा में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जन संवाद के कार्यक्रम में ग्राम के प्रतिष्ठित लोगो के अलावा जन प्रतिनिधि एवं अन्य ग्रामीण मौजूद रहे जिन्हे सांईखेड़ा पुलिस द्वारा सायबर अपराधो से बचाओ के संबंध मे जानकारी दी गई एवं ग्रामीणों की समस्या सुनकर तत्काल मौके पर निराकरण किया गया ग्राम में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं अपराधीक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु ग्रामीणों से चर्चा की गई जन संवाद के इस कार्यक्रम सांईखेड़ा थाने के उप निरीक्षक पूनमचंद साहू सउनि धनसिंह सल्लाम प्रधान आरक्षक दिलीप झड़बड़े रविन्द्र नागले महिला प्रधान आरक्षक झमोला सिरसाम आरक्षक अविनेश अमित टेकाम मौजूद रहे।