scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopal

प्रदेश में उद्योगों और निवेश के लिए स्वस्थ वातावरण: मुख्यमंत्री श्री चौहान

Scn News India

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में उद्योगों और निवेश के लिए स्वस्थ वातावरण विद्धमान है। राज्य सरकार का उद्योगों के प्रति हर संभव सहयोग और स्वागत का भाव है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यह बात उनसे भेंट के लिए मंत्रालय आए टेकफैब इंडिया, गुलशन पॉलिओल्स और ग्रीनको ग्रुप के प्रतिनिधियों से कही। मुख्यमंत्री श्री चौहान से टेकफैब इंडिया के प्रबंध संचालक श्री अनंत कनोई, गुलशन पॉलीओल्स की सुश्री आरुषि जैन और ग्रीनको ग्रुप के प्रबंध संचालक श्री अनिल चलमलसेट्टी ने भेंट की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान से भेंट में टेकफैब इंडिया के श्री अनंत कनोई ने बताया कि टेक्सटाईल इंजीनियरिंग और इंजीनियरिंग फेब्रिकेशन में विशेषज्ञता रखने वाली उनकी कम्पनी मंडीदीप में 100 करोड़ रूपए के निवेश से सड़क निर्माण में उपयोगी सामग्री की इकाई प्लग एण्ड प्ले आधार पर स्थापित करने की इच्छुक है। यह समूह भोपाल के पास वेयरहाउसिंग यूनिट भी स्थापित करना चाहता है।

GTM Kit Event Inspector: