scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

भाजपा ग्रामीण मंडल भैंसदेही में शक्ति केंद्र सम्मेलन संपन्न

Scn News India

धनराज साहू ब्यूरों रिपोर्ट

भाजपा ग्रामीण मंडल भैंसदेही में शक्ति केंद्र सम्मेलन संपन्न

कार्यकर्ताओं का सम्मान कर बड़ी संख्या में किया वृक्षारोपण

धनराज साहू ब्यूरों रिपोर्

भैंसदेही:- प्रदेश भाजपा संगठन के निर्देश पर एवं जिले के यशस्वी भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला के कुशल नेतृत्व में भाजपा ग्रामीण मंडल भैंसदेही के मंडलध्यक्ष दिनेश वागद्रे, मंडल महामंत्री धनराज साहू एवं सचिन धोटे के कुशल मार्गदर्शन में मंडल के सभी तेरह शक्ति केन्द्रों पर शक्ति केंद्र सम्मेलन का बेहतर आयोजन किया गया ।

मंडल के अंतर्गत शक्ति केंद्र झल्लार में शक्ति केंद्र प्रभारी देवीदास खाड़े, शक्ति केंद्र बासनेर कला में शक्ति केंद्र प्रभारी वासुदेव धोटे,शक्ति केंद्र चिल्कापुर में शक्ति केंद्र प्रभारी कैलाश शिवहरे, शक्ति केंद्र विजयग्राम में शक्ति केंद्र प्रभारी धनराज साहू, शक्ति केंद्र बोथिया में शक्ति केंद्र प्रभारी सीताराम चढ़ोकार,शक्ति केंद्र केरपानी में शक्ति केंद्र प्रभारी मनीष राठौर, शक्ति केंद्र धामनगांव में शक्ति केंद्र प्रभारी सागर शिवहरे ,शक्ति केंद्र आमला में शक्ति केंद्र प्रभारी सुशील धाडसे, शक्ति केंद्र कोथलकुंड में शक्ति केंद्र प्रभारी सुभाष गावंडे, शक्ति केंद्र धाबा में प्रभारी प्रहलाद देशमुख,शक्ति केंद्र खोमई में प्रभारी संजू चिल्हाटे,शक्ति केन्द्र सांवलमेंढा में प्रभारी नेक कुमार सावरकर तथा शक्ति केंद्र बानूर में शक्ति केंद्र प्रभारी कृष्णकांत राठौर के मुख्य आतिथ्य में शक्ति केंद्र स्तरीय सम्मेलन का कुशल आयोजन किया गया। शक्ति केंद्र सम्मेलन में संबंधित शक्ति केंद्र के अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्रो के बूथ अध्यक्षो, बूथ महामंत्री, बीएलए-2,बूथ समिति के वरिष्ठ सदस्य गण,पोलिंग एजेंट, पन्ना प्रमुखों व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया।

कार्यकर्ताओं को विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में पार्टी के पक्ष में कराये गए बेहतर मतदान के लिए कार्यकर्ताओं का आभार जताया वहीं पार्टी के पक्ष में कम हुए मतदान केन्द्रो पर विशेष ध्यान देते हुए “बूथ जीता-चुनाव जीता ” की तर्ज पर पूरी लगन,मेहनत, ईमानदारी, निष्ठा एवं नई ऊर्जा के साथ जूटने का आह्वान किया।

मंडल प्रभारी मधु पाटनकर ने भी केरपानी शक्ति केंद्र पर पहुंच कर कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्रदान कर वृक्षारोपण किया। मंडलध्यक्ष दिनेश वागद्रे एवं मंडल महामंत्री धनराज साहू ने विभिन्न शक्ति केन्द्रो पर पहुंचकर सम्मेलन का जायजा लिया।

भैंसदेही ग्रामीण मंडल के सभी तेरह मतदान केन्द्रों पर कार्यकर्ताओं के द्वारा बड़ी संख्या में पौधारोपण भी किया गया। शक्ति केंद्र सम्मेलन को सफल बनाने में शक्ति केंद्र प्रभारीयों का विशेष योगदान रहा।

GTM Kit Event Inspector: