scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

नाले की रिटर्निग वाल पहली बारिश में ही ढह गई

Scn News India

भारती भुमरकर 

सारणी – नगर पालिका के द्वारा बनाई गई  सारणी के वार्ड नंबर 1  के नाले की रिटर्निग वाल पहली बारिश में ही ढह  गई। नगर पालिका केद्वारा किये गए  घटिया निर्माण की ये कोई पहली घटना नहीं है इस की फेहरिश्त लम्बी है। लेकिन जांच और कारवाही के आभाव में इनकी  पुनरावृत्ति की खबरें लगातार सामने आती है। पर जिम्मेदार अक्सर मौन रहते है। और ठेकेदार मलाई छानते है। 

वार्डवासियों की माने तो यदि और तेज बारिश होती है तो मिटटी के कटाव की वजह से सीमेंट रोड भी धंस सकती है। इसके अलावा नाले में बहकर आने वाले जन्तुओ का भी घरो में गहने का ख़तरा है।

GTM Kit Event Inspector: