scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

सेवा निवृत्त पावर जनरेटिंग कर्मचारी लापता परिजन परेशान

Scn News India
मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी से सेवा निवृत्त सुपर ई – 1090 मठार देव कॉलोनी सारनी में निवासरत कर्मचारी विजय वर्मा (70 वर्ष )विगत तीन  दिनों से लापता होने से उनके परिजन परेशान है। उनकी पत्नी श्रीमती काशी वर्मा ने बताया की श्री वर्मा 1 अगस्त से घर से बिना बताये कही चले गए है। जिनकी  अब तक कोई खबर नहीं है। उन्होंने बताया की उनकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है।  इस तरह घर से बिना बताये पहले भी 5 बार जा चुके जो दो थी दिन बाद लौट आते थे। लेकिन इस बार उनके पास पैसे भी नहीं है। वही जिसकी वजह से चिंता हो रही है। 
उन्होंने लोगो से मदद की गुहार लगाईं है।
जिस किसी भी सज्जन को कही मिले या दिखाई दे फोन नंबर – 8982414479/6262059243 पर सुचना देने का निवेदन किया है। 
लापता – नाम – विजय वर्मा
पता- सुपर ई – 1090 मठार देव कॉलोनी सारनी जिला बैतूल मध्य प्रदेश पिन कोड 460447
फोन नंबर – 8982414479/6262059243
सूचित किया जाता है कि 1-8-2024 विजय वर्मा जी अपने सारनी से लापता हैं जिस किसी को भी दिखाई देते हैं या पता चलता है तो आपसे निवेदन है कि आप ऊपर लिखें पते पर संपर्क करें।
GTM Kit Event Inspector: