scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

8अगस्त को बैतूल आयेंगे कैबिनेट मंत्री दिनेश अंगारिया

Scn News India

angariya

भारती भूमरकर की रिपोर्ट।
बैतूल।मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय भारया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दिनेश कुमार अंगारिया 8अगस्त दिन गुरूवार को रानीपुर में गौ ग्राम संस्कृति संरक्षण समिती के सयुक्त तत्वावधान में माधव गौ अनुसंधान केंद्र पर आयोजित होने वाले शिव महाभिषेक व वृहद वृक्षा रोपण कार्यक्रम मे सम्मलीत होने बैतूल आयेंगे।
अंगारिया के प्रथम बैतूल आगमन पर रानीपुर में विभिन्न आयोजन किया जायेगा साथ ही निर्मोही अखाड़ा, उदासीन अखाडा के संत सहित जनजाति समाज संत सहित स्थानीय नेता भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे