बैतूल बाजार पुलिस द्वारा 09 जुआरियों पर की गई कार्रवाई
नीता वराठे
पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया के निर्देशानुसार संपूर्ण जिले में जुआं खेलने वालों, अवैध शराब बिक्री करने वालों तथा अन्य असंवैधानिक गतिविधियां संचालित करने वालों के विरुद्ध समस्त थानों में लगातार कठोर कार्यवाही की जा रही है।
इसी तारतम्य में थाना बैतूल बाजार पुलिस ने दिनांक 15/10/2024 को जुआ खेलते हुए 09 व्यक्तियों को पकड़कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है।
घटना का संक्षिप्त विवरण:
दिनांक 15/10/2024 को थाना बैतूल बाजार पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कोलगांव में कुछ लोग हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी और 09 व्यक्तियों को रंगे हाथों जुआ खेलते हुए पकड़ा। मौके पर से पुलिस ने फड़ से कुल ₹4200/- नगद बरामद किए।
आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।
पुलिस टीम की भूमिका:
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक अंजना धुर्वे, उपनिरीक्षक रामस्वरूप रघुवंशी, सहायक उपनिरीक्षक रमन कुमार धुर्वे, आरक्षक अरुण (431), और चालक प्रधान आरक्षक राजेश (298) की सराहनीय भूमिका रही।