scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

ट्रैन हादसा -साबरमती एक्सप्रेस और मालगाड़ी की टक्कर डिब्बे और इंजन पटरी से उतरे

Scn News India

train

ब्यूरो रिपोर्ट

अजमेर से ट्रेन हादसे की बड़ी खबर आ रही है। जानकारी के अनुसार, हादसे में सुपरफास्ट ट्रेन के 4 डिब्बे और इंजन पटरी से उतरे, हालांकि इसमें कोई हताहत होने की खबर नहीं है ।  कुछ लोगो को  मामूली चोट आई है।  जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है , घटना देर रात 1:00 बजे की बताई जा रही है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार, साबरमती एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी के बीच टक्कर हुई है।

बताया जा रहा है कि साबरमती-आगरा सुपरफास्ट ट्रेन के इंजन समेत चार डिब्बे मदार रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए।  हादसे की खबर के बाद राहत बचाव दल फौरन घटनास्थल पर पहुंचा।  कई यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।  कुछ यात्रियों ने मीडिया से बात की और बताया कि घटना रात करीब एक बजे की है।  वे सो रहे थे तभी अचानक तेज आवाज उनके कानों तक पहुंची जिसके बाद वे डर गये।

वहीँ घटना की सुचना के बाद तुरंत राहत बचाव दल में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के साथ अतिरिक्त मंडल रेलवे प्रबंधक (एडीआरएम) और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे । पटरी से उतरे डिब्बों और इंजन को पटरी पर लाने का प्रयास जारी है।

GTM Kit Event Inspector: