हिंदी उर्दू स्कूल में बाल दिवस पर बच्चों ने लगाए स्टॉल
ब्यूरो रिपोर्ट
मुलताई। नगर में संचालित जिले के एकमात्र हिंदी उर्दू माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को बाल दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अध्यनरत विद्यार्थियों द्वारा चाचा नेहरू की पेटिंग तथा निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसके बाद बच्चों द्वारा लजीज व्यंजनों के स्टॉल लगाए। बाल दिवस के अवसर पर हाजी शमीम खान तथा राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार गगनदीप खेरे ने बाल मेले में पहुंचकर बच्चों द्वारा लगाए गए व्यंजनों के स्टॉल पर जाकर व्यंजनों का स्वाद चखा। हाजी शमीम खान ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है। वही राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार गगनदीप खेरे ने बच्चों द्वारा लगाए स्टॉल पर रखे गए व्यंजनों की तारीफ करते हुए कहा कि सभी बच्चों द्वारा लाए गए व्यंजन स्वादिष्ट थे। वहीं बच्चे भी अपने स्टॉल पर बेचने हेतु रखे सामान की बिक्री होने से खुश नजर आए। बाल मेले के सफल आयोजन में प्रधान अध्यापिका श्रीमती वर्षा खेरे,शिक्षक दिनेश नागले, पुष्पा रघुवंशी, सोहलत जहां, फरहत अली तथा एसएमसी सदस्य रशीद भाई, निसार खान, वाहिद भाई, खलील भाई तथा उपाध्यक्ष रोशनी तांदुलकर का विशेष योगदान रहा