scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

जिला अस्पताल का कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने किया औचक निरीक्षण

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 
—-
निर्माणाधीन कार्यों का अवलोकन कर गुणवत्ता परखी, एसएनसीयू यूनिट सहित सभी वार्डों में बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
—-
स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट सहित अस्पताल के सभी वार्डों में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की चूक न हो। यह निर्देश बैतूल कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने  जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन और सभी अस्पताल के चिकित्सा स्टाफ को दिए।

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जिला अस्पताल का भ्रमण कर महिला वार्ड, जनरल वार्ड, एसएनसीयू में व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य और अस्पताल में मिली सेवाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन क्रिटिकल केयर सेंटर का भी अवलोकन किया और फिनिशिंग का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश ठेकेदार को दिए। सीएमएचओ डॉ.मनोज हुरमाड़े ने कलेक्टर को बताया कि क्रिटिकल केयर सेंटर एक माह के भीतर पूर्ण रूप से तैयार हो जाएगा।

उन्होंने अस्पताल में मरीजों के परिजनों के बैठने के लिए शेड की व्यवस्था भी किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने डिस्मेंटल किए गए टीबी वार्ड भवन का भी निरीक्षण किया और यहां जन सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था और सीएमएचओ कार्यालय संचालित किए जाने के निर्देश दिए।

उन्होंने अस्पताल के स्टाफ के लिए ट्रामा सेंटर के पास पृथक से पार्किंग व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया, ताकि अस्पताल आने वाले लोगों को परेशानी न हो। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने अस्पताल की भोजनशाला का भी निरीक्षण किया और जर्जर पाए जाने पर उसे डिसमेंटल कराए जाने के निर्देश सिविल सर्जन को दिए। उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी बैतूल को निर्देश दिए कि अस्पताल की बेतरतीब रूप से बड़ी झाड़ियों की छटाई कर उन्हें व्यवस्थित कराए। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ.मनोज हुरमाड़े, सिविल सर्जन डॉ.जगदीश घोरे, आरएमओ डॉ.रानू वर्मा, सीएमओ श्री सतीश मत्सानिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।