scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopal

शिक्षक पर छात्राओं ने दर्ज कराया छेड़छाड़ का मामला -एफआईआर दर्ज शिक्षक को जेल भेजा

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

कन्नौद थाना क्षेत्र अंतर्गत  पानीगांव संकुल के ग्राम महुड़िया के माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक मुबारिक खान पर  छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम देने का गंभीर आरोप है । मामले में छात्राओं की शिकायत पर कन्नौद थाने में प्रकरण दर्ज हुआ था।

थाना प्रभारी के अनुसार  आरोपी शिक्षक को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। उधर इस घटना को लेकर पानीगांव संकुल के शिक्षक भी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। वही जिला शिक्षा अधिकारी हरि सिंह भारतीय का कहना है कि मामला अभी पूरी तरह पुलिस के पास है। शिक्षक का कृत्य निश्चित ही शिक्षा विभाग को शर्मसार करने वाला है।

शिक्षक को अपनी गरिमा एवं संस्कारों में रहना चाहिए क्योंकि यहीं से संस्कारों का विकास होता है और दूसरे अन्य लोग प्रेरणा देते हैं। इस प्रकार के शिक्षक शिक्षा विभाग की गरिमा को धूमिल करते हैं।

GTM Kit Event Inspector: