scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

भारतीय मजदूर संघ के स्वर्णीम 70 वर्ष श्रमिक संपर्क अभियान के तहत 200 से अधिक श्रमिकों से संपर्क किया गया एवं रैली निकाली गई

Scn News India

भारती भूमरकर
सारनी। भारतीय मजदूर संघ शाखा नगर पालिका सारणी द्वारा आज सारणी नगर पालिका क्षेत्र में सतत भ्रमण कर श्रमिक संपर्क अभियान अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के मजदूर के श्रमिकों सदस्य बनाए गए जिसमें किशोर बरदे अध्यक्ष नगर पालिका सारणी,हरिओम कुशवाहा प्रदेश प्रभारी नगरीय निकाय,जिला अध्यक्ष के के भावसार (नगर पालिका मजदूर संघ), बंडू मकोड़े,संदीप डोंगरे,जीवन दारोगा, मिथुन नकवाल, अन्य साथी उपस्थित रहे इस सदस्यता में सभी नगर पालिका कर्मचारियों ने अपनी सहभागिता की । जिला अध्यक्ष के के भावसार के द्वारा श्रमिक को बताए गया BMS के इतिहास एवं मजदूर हितों मै किए गए कार्यों एवं किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया एवं कर्मचारी परिवारों की कुशल क्षेम पूछी गई यह आभियान के तहत 20 दिसंबर को सारणी क्षेत्र के नगर पालिका एवं अन्य विभाग के श्रमिकों से सम्पर्क किया गया जिसमें 200 से अधीक श्रमिकों से संपर्क किया गया। इस अवसर पर दीपक वर्मा क्षेत्रीय सचिव पॉवर इंजीनियर्स एंड एम्पलॉइज एसोसिएशन सारणी उपस्थित थे।

 

GTM Kit Event Inspector: