24 एएनएम एवं 2 फार्मासिस्ट के दस्तावेज का परीक्षण
ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल-मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.रविकांत उइके ने बताया कि संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं एवं क्षेत्रीय संचालक भोपाल के निर्देशानुसार जिला चिकित्सालय बैतूल में कर्मचारी चयन मंडल द्वारा चयनित एएनएम एवं फार्मासिस्ट ग्रेड-2 अभ्यार्थी के दस्तावेजों का परीक्षण 22 फरवरी से 26 फरवरी 2024 तक किये जायेंगे। इसी के तहत शुक्रवार को 24 एएनएम एवं 2 फार्मासिस्ट के दस्तावेज परीक्षण किये जा चुके हैं। दस्तावेज परीक्षण कार्य 26 फरवरी तक किए जाएंगे।
Avec Inventonslemondedapres, identifiez rapidement les casinos en ligne aux catalogues de jeux régulièrement mis à jour !