scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

 संतोष कैथवास बने कोल इंडिया मीडिया प्रभारी

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

कोल इंडिया लिमिटेड मे एससी. एसटी.एंव ओबीसी कामगारों के हितों में कार्यरत संगठन ऑल इंडिया एससी.एसटी.&बीसी एम्पलाईज को-ऑर्डिनेशन, कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मान.ए.के.हलदार जी की अनुशंसा पर युवा श्री कैथवास को कोल इंडिया एवं उनकी अनुषांगिक कंपनियों में संगठन कार्य के लिए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यह नियुक्ति सेकेट्री जनरल लक्ष्मी राम हंसदा द्वारा की गई है। युवा पदाधिकारी नियुक्त होने से संगठन को बल मिलेगा और अनुसूचित जाति/ जनजाति एवं ओबीसी वर्गों के कर्मचारियों, अधिकारियों की समस्याओं को कोल इंडिया लिमिटेड प्रबंधन को अवगत कराने में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।नियुक्ति होने पर बैजनाथ राम, संजय बाल्मिकी, सुधाकर शंभरकर, संजय चौहान, संजय यादव, किशोर हार्ले,देवीलाल,मो.सरफराज, बालकिशन यादव, राजेन्द्र गव्हाडे, अरविंद गौतम,राजपाल यदुवंशी, राजेश भारती, संदीप डेहरिया सहित अन्य कौंसिल सदस्यों में हर्ष व्याप्त है।।

GTM Kit Event Inspector: