scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

शासकीय एकलव्य महिला आईटीआई की छात्रा त्रिशा ने जिले को किया गौरवान्वित

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

शासकीय एकलव्य महिला आईटीआई की छात्रा कु.त्रिशा तावड़े ने सेंट्रल जोन इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में प्रथम स्थान प्राप्त करके राष्ट्रीय मेरिट सूची में स्थान बनाया है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी एवं श्रीमती नीलम सिंह सूर्यवंशी ने गुरुवार को छात्रा त्रिशा को पुष्प गुच्छ एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने छात्रा  की इस उपलब्धि पर माता-पिता की सकारात्मक प्रेरणाशासकीय एकलव्य महिला आईटीआई बैतूल के प्रशिक्षकोंप्राचार्य एवं स्टाफ के द्वारा दिए मार्गदर्शन की सराहना की। उन्होंने एकलव्य महिला आईटीआई द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे नवाचारो एवं रोजगार प्रदान करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना करते हुए आईटीआई में महिला प्रवेश में जिला बैतूल को प्रदेश में प्रथम स्थान पर लाने में दिए योगदान के साथ शत प्रतिशत प्रवेश पूर्ण करने के लिए बधाई दी। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य श्री रेवाशंकर पंडाग्रेनोडल प्राचार्य श्री केशव सातपुतेप्रशिक्षण अधिकारी श्री सचिन सरलेश्री दिलीप कुमार सोनीश्री विवेक दायमाश्री राघवेंद्र सिंह ठाकुरश्री धर्मेंद्र दुंदुभीश्रीमती निर्मल बाथरीप्रशिक्षण अधीक्षक श्रीमती विनीता पाटिलश्री महेश चौधरी सहित अन्य स्टाफ ने उपस्थित थे।

      संस्था प्राचार्य श्री रेवाशंकर पंडाग्रे ने बताया कि कु त्रिशा तावड़े ने सेंट्रल जोन में इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में प्रथम स्थान प्राप्त करके राष्ट्रीय मेरिट सूची में स्थान बनाया है। त्रिशा मेरिट सूची में स्थान पाने वाली मध्यप्रदेश की एक मात्र प्रशिक्षणार्थी है। जिसने जिले और प्रदेश को गौरवान्वित किया है। इस उपलब्धि के लिए त्रिशा को 2 अक्टूबर 2025 को विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित कौशल दीक्षांत समारोह में भी सम्मानित किया जाएगा। छात्र की इस उपलब्धि पर कौशल विकास विभाग के संचालक श्री गिरीश शर्माअतिरिक्त संचालक श्री डीएस ठाकुरउप संचालक श्री आरके ऑस्टिन ने फोन द्वारा छात्रा त्रिशा तावड़े को उसकी उपलब्धि के लिए बधाई दी। प्रशिक्षण अधिकारी श्री सचिन सरले ने बताया कि कु.त्रिशा तावड़े ग्राम भड़ूस के एक संघर्षशील परिवार की छात्रा है। जिनके पिता श्री अजय तावड़े बस ड्राइवर है एवं मां श्रीमती सुशीला तावड़े एक गृहणी है। बड़ी बहन कु.एकता तावड़े भी एकलव्य महिला आईटीआई बैतूल की टॉपर रह चुकी है और वर्तमान में रेलवे में अप्रेंटिस कर रही है।

छात्राओं की उन्नति के लिए किए जा रहे विशेष प्रयास

      महिला आई टी आई बैतूल में कौशल विकास विभाग द्वारा हुनर पहल के तहत महिला सशक्तिकरण एवं कौशल विकास के लिए विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है। उन्नति फाउंडेशन बेंगलुरु द्वारा प्रत्येक ट्रेड की प्रशिक्षणार्थी को 30 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें कम्युनिकेशन स्किलसॉफ्ट स्किल,  इंग्लिश  स्पीकिंग का प्रशिक्षण सम्मिलित है। इसी प्रकार हार्टफुलनेस ध्यान प्रशिक्षण एवं व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन एवं हेल्थ क्लब गतिविधि के तहत प्रतिदिन योग एवं कराटे प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कौशल विकास विभाग के साथ वाधवानी फाउंडेशन के साथ हुए एमओयू अंतर्गत व्यक्तित्व विकास एवं यूएनएफए के तहत जीवन तरंग कक्षा आयोजित कर जीवन कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ड्यूलिंगो एप के माध्यम से जर्मनफ्रेंच एवं इटालियन भाषा सिखाई जा रही है। जिससे देश ही नहींबल्कि विदेश में भी रोजगार की संभावना बन सके। इसी अनुक्रम में प्रोजेक्ट कोड पहल के तहत रवि कोड योगी के माध्यम से कोडिंग डिकोडिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

पहले भी हो चुकी है उपलब्धियां हासिल

      संस्था में इसके पूर्व संस्था की सत्र 22-23  की छात्रा कुमारी खुशबू पवार ने वर्ल्ड स्किल कंपटीशन में राष्ट्रीय स्तर पर ब्रांज मेडल प्राप्त कर जिले और प्रदेश को गौरवान्वित किया। सत्र 21-22 में  फ्लोरीकल्चर ट्रेड के छात्र रवि कुमरे राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इसी प्रकार सत्र 21 -23 में इलेक्ट्रीशियन ट्रेड की छात्रा कुमारी एवं सत्र 22-23 में ऑफिस असिस्टेंट की कुमारी अंकिता मसाने में प्रदेश में प्रथम स्थान पाकर जिले को  गौरवान्वित कर चुकी हैं। संस्था प्लेसमेंट ऑफिसर श्री विवेक दायमा ने बताया कि विगत वर्ष संस्था की 85 से अधिक छात्राएं बेंगलुरु की फॉक्स कान और विस्ट्रॉन कंपनी हैदराबाद में हार्टफुलनेस में  भोपाल आयशर मोटर्स  में जॉब के लिए गई है एवं इस वर्ष भी संस्था की 45 छात्राएं टाटा इलेक्ट्रॉनिक होसुर तमिलनाडु और 9 छात्राएं प्रतिभा सिंटेक्स पीथमपुर जा चुकी है।