सेवा समर्पण ही भाजपा परिवार के संस्कार – सुधाकर पंवार
ब्यूरो रिपोर्ट
सेवा समर्पण ही भाजपा परिवार के संस्कार – सुधाकर पंवार
दीनदयाल रसोई में लगा स्वास्थ्य शिविर व स्कुलो मे चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न
बैतूल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टुबर महात्मा गांधी व लाल बहादूर शास्त्री जी की जयंती तक चलने वाले भाजपा के सेवा पखवाडा के तहत विभिन्न सेवा भावी कार्यक्रम मंडल व बूथ स्तर पर आयोजित किए जा रहे है। जिसके अंतर्गत गुरूवार को नगर के दीनदयाल रसोई में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 122 से अधिक लोगो ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। इस दौरान सेवा पखवाडा जिला टोली के सदस्य डा.अरूण जयसिंगपुरे ने बताया कि यहा लोगो के रक्तचाप एवं ब्लड सुगर की जांच कर उन्हे सलाह दी गई। इसके पश्चात नगर के विभिन्न विद्यालयो में मोदी जी के जीवन पर आधारित एवं विकसित भारत विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अंत में विजेताओं को पुरूस्कार देकर सम्मानीत किया गया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पंवार ने कहा कि महापुरूषो की जयंतीयां हमे उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को समझने का अवसर प्रदान करती है। जनसंघ के संस्थापक सदस्य पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती हमने कल मनाई और मोदी जी के जन्म दिन को पखवाडे के रूप में भाजपा परिवार मना रहा है। श्री पंवार ने कहा कि भाजपा परिवार का प्रत्येक सदस्य अपने वरिष्ठो से प्रेरणा लेकर सतत सेवा में लगा रहता है। भाजपा परिवार में सेवा और समर्पण संस्कार के रूप में प्राप्त होते है। आज प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थीयों की सहभागिता और उत्साह मोदी जी के लिए उनका प्रेम बताता है। जो छात्र प्रतियोगिता मे सफल हुए है उन्हे शुभकामनाएं है जिन्होने सहभागिता की उनकी प्रतिभा में और निखार आए यही कामना है। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष इंद्रपाल पुण्डे, रश्मि साहू, मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, नीतू पटेल, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ममता मालवी, नपाध्यक्ष पार्वती बारस्कर , उपाध्यक्ष महेश राठौर, पूर्व नपाध्यक्ष आनंद प्रजापति, सुनीता देशमुख, वर्षा खाडे, नीलम वागद्रे, कविता रघुवंशी ,आशीष पंवार, पवन यादव, बलवीर मालवीय, मून्ना मानकर, पंकज साबले, रघुनाथ धोटे, शेखर बारस्कर सहित बडी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।