पूरी कार्यकुशलता से पदाधिकारी निभाएं जिम्मेदारी – पंकज जोशी
ब्यूरो रिपोर्ट
पूरी कार्यकुशलता से पदाधिकारी निभाएं जिम्मेदारी – पंकज जोशी
17 सितंबर से 2 अक्टुबर तक चलने वाले सेवा पखवाडा को लेकर जिला कार्यशाला संपन्न
बैतूल। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस 17 सितंबर से 2 अक्टुबर तक चलने वाले सेवा पखवाडा एवं 25 सितंबर से 25 दिसंबर तक चलने वाले आत्म निर्भर भारत कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को एक दिवसीय जिला कार्यशाला का आयोजन जिला भाजपा कार्यालय विजय भवन में किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ प्रदेशउपाध्यक्ष एवं संभाग संगठन प्रभारी पंकज जोशी, जिलाध्यक्ष सुधाकर पवंार, विधायक डा.योगेश पंडाग्रे, चंद्रशेखर देशमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार ने पार्टी के पितृपुरूष पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डा.श्यामाप्रसाद मुखर्जी और भारत माता के छायाचित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलन कर किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभाग संगठन प्रभारी पंकज जोशी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सामान्य परिवार से निकलकर संगठन मंत्री ,मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में बगैर भ्रष्टाचार के आरोप के साथ राष्ट्र के पुनरूत्थान के साथ किए जा रहे कार्य लोगो के लिए प्रेरणा बन सके इसीलिए हम सेवा पखवाडा के रूप में हमारे प्रधान सेवक का जन्म दिवस मनाएगें जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम होने है। हर पदाधिकारी अपनी पूरी कार्यकुशलता के साथ जब जिम्मेदारी निभाता है तो सफलता के नए आयाम स्थापित होते है। हर कार्यक्रम में नए लोग जुडे इसके लिए प्रयास सभी को करना है। 25 सितंबर को हर बूथ पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती के कार्यक्रम के अवसर पर कार्यक्रम संपन्न हो और मुख्यालय पर बडा आयोजन किया जाएगा।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पवार ने कहा कि भाजपा एक परिवार की तरह कार्य करने वाला राजनैतिक दल है जिस तरह हम त्यौहारो को लेकर पूर्व से तैयारियां करते है। उसी तरह नवरात्री पर्व के दौरान ही हमें सेवा पखवाडा और आत्म निर्भर भारत के पर्व की तैयारियां भी करनी चाहिए। पिछले कार्यक्रमो में हम सफलता के जो मापदंण्ड स्थापित कर चुके है उन्हे पार करते हुए नए कीर्तिमान के लिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा भी हो यह अच्छी बात है। कार्यशाला को संबोधित करते हुए सेवा पखवाडा कार्यक्रम के जिला संयोजक कमलेश सिंह ने कहा कि 17 सितंबर को रक्तदान शिविर जिला मुख्यालय पर आयोजित किया जाएगा साथ ही स्वच्छता अभियान की शुरूआत होगी। इसके साथ साथ स्वस्थ्य शिविर व प्रर्दशनी लगाई जाएगी। जिसमें मोदी जी के व्यक्तित्व और कृतित्व को दिखाया जाएगा, 18 सितंबर को रक्तदान शिविर का द्वितीय चरण प्रारंभ होगा जो मंडल स्तर पर चलेगा। इसके साथ प्रबुद्वजन संवाद , मोदी जी के जीवन पर आधारित डाक्युमेन्ट्री फिल्म का प्रदर्शन एवं मोदी जी के जीवनी पर आधारित पुस्तको का वितरण कार्यक्रम होगा। इसी कडी में अन्य कार्यक्रमो में नमो मैराथन, संगोष्ठी ,वोकल फॉर लोकल मेला सहित विशिष्ठ व्यक्तियों का सम्मान , दिव्यांगो को उपकरण वितरण के बाद 2 अक्टुबर को महात्मा गांधी की जन्म जयंती पर स्वच्छता अभियान व विकसित भारत कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला का संचालन करते हुए जिला महामंत्री कृष्णा गायकी ने 25 सितंबर पं.दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर विस्तृत कार्ययोजना की जानकारी देते हुए जिले के प्रत्येक बूथ पर यह कार्यक्रम संपन्न हो इसको लेकर मंडलो में पूर्व कार्ययोजना तैयार कर शत प्रतिशत बूथो पर पंडित जी की जन्म जयंती कार्यक्रम मनाया जाए इस संबध में विस्तृत कार्ययोजना बताई। कार्यशाला का समापन जन गण मन के साथ हुआ।
कार्यशाला के अंत मंे आभार जिला महामंत्री डा.महेन्द्र सिंह चौहान के व्यक्त किया। कार्यशाला में जिला पदाधिकारी, मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष, सदस्य, जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नगर पालिका, परिषद के अध्यक्ष उपाध्यक्ष, सेवा पखवाडा कार्यक्रम के मंडल संयोजक और सह संयोजक विशेष रूप से मौजूद रहे।