पैसा डबल करने का बोलकर, सात लाख रूपये लेने वाले आरोपीयो को सारणी पुलिस ने किया गिरफ्तार
भारती भूमरकर
* धोखाधड़ी कर एवं दस्तावेज का दुरुपयोग पैसा डबल करने का बोलकर, सात लाख रूपये लेने वाले आरोपीयो को सारणी पुलिस ने किया गिरफ्तार*
घटना का संक्षिप्त विवरण:
दिनांक 05.09.2025 को फरियादी महेन्द्र प्रसाद पिता दशई मली बारी उम्र 65 साल निवासी स्टेडियम के पीछे आजाद नगर पाथाखेड़ा ने थाना उपस्थित आकर आवेदन पेश किया कि बेल्फेयर बिल्डिंग एंड इस्टेट प्रायवेट लिमिटेड कंपनी के संचालक मुख्य मैनेजर अनिल एवं उसके तत्कालीन ब्रांच मेनेजर सुनील, एजेन्ट अरविन्द उर्फ शिवकेश्वर के व्दारा धोखाधड़ी कर विश्वास में लेकर उनके दस्तावेज का दुरुपयोग कर पैसा डबल करने का बोलकर, सात लाख रूपये इन्वेस्ट कराये गये । जो आवेदन पर अपराध क्र.532/25 धारा 318(4), 338, 336(3), 340(1) बीएनएस का आरोपीगणो के विरूद्द कायम कर विवेचना में लिया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई:
पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी सारणी सुश्री प्रियंका करचाम के मार्गदर्शन में थाना सारणी पुलिस की टीम ने प्रकरण की गहन जांच प्रारंभ की।
प्रकरण की विवेचना के दौरान थाना सारणी पुलिस ने आरोपी शिवकेश्वर उर्फ अरविन्द प्रसाद पिता महेश्वर प्रसाद उम्र 66 साल निवासी कांग्रेस नगर पाथाखेडा एवं सुनिल कुमार पिता जगदीश सिंह उम्र 42 साल निवासी गांधी नगर पाथाखेडा को गिरफ्तार किया गया । प्रकरण के अन्य आरोपी इस्टेट प्रायवेट लिमिटेड कंपनी के संचालक मुख्य मैनेजर अनिल की तलाश पतारसी जारी है ।
आरोपी को दिनांक 06.09.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बैतूल के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
*गिरफ्तार आरोपी का विवरण:*
1. शिवकेश्वर उर्फ अरविन्द प्रसाद पिता महेश्वर प्रसाद उम्र 66 साल निवासी कांग्रेस नगर पाथाखेडा
2. सुनिल कुमार पिता जगदीश सिंह उम्र 42 साल निवासी गांधी नगर पाथाखेडा
*प्रकरण में सराहनीय भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारी:*
• थाना प्रभारी: निरीक्षक जयपाल इनवाती
• उप निरीक्षक: आशीष कुमरे
• प्रधान आरक्षक: किशनलाल सेलू,नरेन्द्र राजपूत
• आरक्षक: मोनू उईके
*अपील*
बेल्फेयर बिल्डिंग एंड इस्टेट प्रायवेट लिमिटेड कंपनी के व्दारा किसी भी व्यक्ति के साथ रूपये डबल करने के नाम पर रूपये लिये गये है तो तत्काल थाना सारणी मे सम्पर्क करे ।