स्वच्छता ही सेवा को लेकर नगर पालिका में स्व सहायता समूहों और व्यापरियों की कार्यशाला का आयोजन, 17 से 2 अक्टूबर तक चलेंगी गतिविधियां
भारती भूमरकर
स्वच्छता ही सेवा को लेकर नगर पालिका में स्व सहायता समूहों और व्यापरियों की कार्यशाला का आयोजन, 17 से 2 अक्टूबर तक चलेंगी गतिविधियां
2 अक्टूबर गांधी जयंती पर मनेगा स्वच्छ भारत दिवस, निकाय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन।
सारनी। स्वच्छ भारत अभियान के 10 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक देश भर में स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान नगर पालिका क्षेत्र में भी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। अभियान को लेकर शुक्रवार को नगर पालिका परिषद सारनी ने स्व सहायता समूहों एवं व्यापारियों की एक बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर दिल्ली से स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। नगर पालिका सभाकक्ष में कार्यक्रम मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम, स्वच्छ भारत अभियान के नोडल अधिकारी केके भावसार की उपस्थिति में हुआ। इस दौरान स्वच्छता को लेकर स्व-सहायता समूह की महिलाओं और व्यापारियों से संवाद किया गया। उन्हें कचरा वाहन में गीला, सूखा एवं अन्य तरह के कचरे को अलग-अलग डालने की जानकारी दी गई। इसके अलावा व्यापारियों को मानक स्तर के पॉलीथीन का उपयोग करने की सलाह दी गई। इसके अलावा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का आग्रह किया गया। बैठक के दौरान व्यापारियों एवं स्व सहायता समूह की महिलाओं ने अपने सुझाव दिए। इनका निराकरण किया गया। इसके बाद शाम 4.30 बजे से दिल्ली से प्रसारित स्वाभाव स्वच्छता सस्कार स्वच्छता कार्यक्रम का वेबकॉस्ट के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया। बैठक में विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य, प्रधानचार्य, शिक्षकगण, स्व सहायता समूह की अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्यों के अलावा अन्य नागरिक उपस्थित थे।
इन कार्यक्रमों का होगा आयोजन :
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 17 सितंबर से से 02 अक्टूबर तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन होगा। इसकी शुरुआत 17 को नगर पालिका कार्यलय एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर वृहद स्वच्छता अभियान से होगी। 17 से 30 सितंबर के बीच स्कूलों में स्वच्छता संवाद, 18 सितंबर को स्वच्छता रैली, 19 को ह्यूमन चैन, मोहल्ला सभाओं का आयोजन, 21 से 25 सितंबर एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधारोपण का आयोजन होगा। वही 17 से 30 सितंबर के बीच स्वच्छता अधोसंरचनाओं के रख-रखाव व सौंदर्याकरण के लिए अभियान चलेगा। 20 से 30 सितंबर के बीच वेस्ट टू आर्ट, स्कल्पबर की स्थापना, 25 से 30 सितंबर तक फूड स्टॉलों पर प्रशिक्षण सह स्पर्धा आयोजन, 17 से 30 सितंबर के बीच सार्वजनिक स्थलों को ब्लैक स्पाट रहित बनाने का अभियान चलेगा। इसी तरह 25 से 30 सितंबर के बीच सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन एवं गतिविधियां होगी। 2 अक्टूबर को स्वच्छता दिवस का आयोजन नगर पालिका कार्यलय में होगा। सफाई मित्र व चैंपियनों का सम्मान, सहयोगी, निकाय एवं संस्थाओं का सम्मान समेत अन्य कार्यक्रमों के साथ समापन होगा।
प्राचार्य रजनी श्रीवास्तव बनी नपा सारनी की स्वच्छता ब्रांड एंबेसेडर
शासकीय एकीकृत हायर सेकंडरी स्कूल शोभापुर कॉलोनी की प्राचार्य रजनी श्रीवास्तव को नगर पालिका सारनी ने स्वच्छता ब्रांड एंबेसेडर नियुक्त किया है। शुक्रवार को नगर पालिका सभाकक्ष में आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी. के. नेश्राम ने उन्हें ब्रांड एंबेसेडर नियुक्त किए जाने का पत्र सौंपा। इस अवसर पर श्रीनती श्रीवास्तव ने शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में अपनी भरपूर सहभागिता देने का वादा किया।