scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

राजस्व प्रकरणों के निराकरण में कोताही न बरते: कलेक्टर श्री सूर्यवंशी

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

राजस्व प्रकरणों का त्वरित एवं समय सीमा में निराकरण सुनिश्चित करें। प्रकरणों के निराकरण में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह निर्देश बैतूल कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में सभी राजस्व अधिकारियों को दिए। बैठक में नामांतरणबंटवारासीमांकन तथा न्यायालयीन प्रकरणों की तहसीलवार समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सभी राजस्व अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे अपने-अपने न्यायालयों का प्रभावी संचालन करते हुए लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता से निपटारा करें। उन्होंने कहा कि कोई भी प्रकरण अनावश्यक रूप से लंबित न रहे।

       माननीय न्यायालयों में लंबित प्रकरणों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय-सीमा के भीतर जवाब दावे प्रस्तुत कर शासन के हित में प्रकरणों का निराकरण कराया जाए। उन्होंने कहा कि लंबित मामलों पर सतत निगरानी रखी जाए और प्रकरणों के शीघ्र निपटान के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।

       कलेक्टर ने बैठक में राजस्व वसूली संबंधी प्रकरणों की भी तहसीलवार समीक्षा की। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वसूली कार्य में तेजी लाई जाए तथा निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति समय पर सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही उन्होंने समग्र ई-केवाईसी अभियान की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया कि शेष ई-केवाईसी कार्य को शीघ्र पूर्ण कराया जाएजिससे शासन स्तर पर संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की बाधा न आए।

भूमि आवंटन प्रकरणों का प्राथमिकता से करें निराकरण

       भूमि आवंटन प्रकरणों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि भूमि आवंटन प्रकरणों को प्राथमिकता से लेकर समय-सीमा में निराकरण किया जाएताकि विकास कार्यों में बाधा न आए। इसके अलावा फसल गिरदावरी एवं फसल क्षति सर्वे रिपोर्ट की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि गिरदावरी का कार्य पारदर्शी ढंग से किया जाए तथा फसल छाती सर्वे की रिपोर्ट समय पर तैयार कर किसानों को मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया में देरी न हो। अभिलेखों की स्कैनिंग की समीक्षा में उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अभिलेखों का स्कैनिंग कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाएजिससे जनता को सुविधाजनक सेवाएं उपलब्ध हो सकें। सीएम हेल्पलाइन प्रकरण की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सीएम हेल्पलाइन प्रकरण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता हैं। इनका गुणवत्तापूर्ण एवं समय-सीमा में निराकरण हर हाल में सुनिश्चित करें। इस दौरान कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने आई-गोट कर्मयोगी प्रशिक्षणसड़क दुर्घटना के प्रकरणफार्म रजिस्ट्रीअतिक्रमण के प्रकरणों सहित अन्य लंबित प्रकरणों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती वंदना जाटअपर कलेक्टर श्री मकसूद अहमद सहित  अधिकारीराजस्व अमला एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।