थाना भैंसदेही पुलिस ने किया बोलेरो चोरी का खुलासा
नीता वराठे
थाना भैंसदेही पुलिस ने बोलेरो चोरी की घटना का खुलासा किया है। पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल झारिया द्वारा क्राइम मीटिंग एवं थाना भ्रमण के दौरान सभी थाना प्रभारियों को गंभीर/सम्पत्ति सम्बंधी अपराधों के त्वरित निराकरण हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है। साथ ही, चोरी गए वाहनों (टू व्हीलर और फोर व्हीलर) को बरामद करने के लिए थानों में विशेष टीम गठित कर वाहनों की तलाशी हेतु भेजने के निर्देश दिए गए है।
घटना का विवरण
दिनांक 26/09/2024 को ग्राम सावलमेडा में फरियादी कपिलराज पिता महादेव टेकाम के घर के सामने से बोलेरो वाहन क्रमांक MP 48 T 0504 की चोरी हो गई। फरियादी की सूचना पर थाना भैंसदेही में अपराध क्र. 357/2024 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।
कार्यवाही का विवरण
पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल झारिया के निर्देशानुसार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी भैंसदेही श्री भूपेंद्र सिंह मौर्य के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक सुश्री अंजना धुर्वे द्वारा अपराध क्र. 357/2024 धारा 303(2) बीएनएस के तहत चोरी गए बोलेरो वाहन की तलाश हेतु एक टीम गठित की गई। इस टीम में सउनि अजय भाट, आरक्षक 426 मनोज, और आरक्षक 600 सोनू को शामिल किया गया।
टीम ने सिरजगांव, करजगांव, परतवाड़ा, अमरावती आदि स्थानों पर तलाशी की। इसी दौरान चोरी किए गए वाहन से चोरों द्वारा अमरावती में लूट की घटना को अंजाम दिया गया। लूट के आरोपियों की जानकारी से पता चला कि यह घटना प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश के चोरों द्वारा की गई थी। तत्पश्चात, थाना भैंसदेही की टीम प्रतापगढ़, उ.प्र. रवाना हुई। वहाँ लूट के आरोपी धनंजय यादव को हिरासत में लिया गया, और पूछताछ के दौरान पता चला कि पूर्व में गिरफ्तार आरोपी ग्यासुद्दीन खान ने बोलेरो वाहन चोरी कर मंडला में आजम खान को बेचा था।
टीम प्रतापगढ़ से मंडला रवाना हुई, जहां आजम खान के घर पर दबिश दी गई। आरोपी आजम खान भागने में सफल हो गया, लेकिन चोरी गए वाहन को उसके घर से जब्त कर पुलिस के कब्जे में ले लिया गया।