सेवा पखवाड़ा की सफलता के संकल्प के साथ झल्लार मंडल की कार्यशाला सम्पन्न
धनराज साहू तहसील ब्यूरो
भैंसदेही:- यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस 17 सितंबर से 02 अक्टूबर गांधी जयंती तक की अवधि को सेवा- पखवाड़े के रूप में मनाने हेतु भाजपा झल्लार मंडल की मंडल स्तरीय कार्यशाला ग्राम बासनेरकला के मंगल भवन में आयोजित की गई। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में मंडल प्रभारी मधु पाटनकर व भाजपा अजजा मोर्चा जिलाध्यक्ष सीताराम चढ़ोकार उपस्थित थे।विशिष्ठ अतिथि के रूप मंचासीन पूर्व भाजपा मंडलध्यक्ष एवं लोणारी कुनबी समाज संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष वासुदेव धोटे, झल्लार भाजपा मंडलध्यक्ष श्रीमती पुष्पा देवीदास खाड़े,मंडल संयोजक धनराज साहू (अधिवक्ता ),सह संयोजक मनीष राठौर, भाजपा नेता बलदेव जी सोलंकी, मंडल उपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना राठौर, मंडल महामंत्री बलराम प्रजापति व मोहन उईके ने मां भारती,पं. दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए मंडल प्रभारी मधु पाटनकर ने सेवा पखवाड़ा को लेकर विस्तृत दिशा निर्देश दिए । उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि इस अवधि में निर्धारित कार्यक्रमों को प्रत्येक बूथ स्तर पर आयोजित किए जाए। भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता सहयोग की भावना से कार्य करते हुए सेवा पखवाड़ा को सफल बनाने में अपनी भूमिका अदा करें एवं आयोजित कार्यक्रम के फोटोग्राफ्स संगठन ऐप पर अनिवार्य रूप से अपलोड करें।
अजजा मोर्चा जिलाध्यक्ष सीताराम चढ़ोकार ने कहा कि सभी कार्यकर्ता सेवा भावना से काम करते हुए सेवा पखवाड़ा को सफल बनाएं तथा जिले में मंडल का नाम रोशन करें। भाजपा मंडलध्यक्ष श्रीमती पुष्पा देवीदास खाड़े ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए सभी कार्यकर्ताओं से संगठन द्वारा सौंपे गए कार्यों को बूथ स्तर तक संपादित करने की अपील की। मंडल संयोजक धनराज साहू ने संगठन से प्राप्त सेवा पखवाड़ा के दौरान विभिन्न स्तरों पर किए जाने वाले कार्यों से कार्यकर्ताओं को अवगत कराते हुए इसे पूरे ईमानदारी व निष्ठा के साथ सम्पन्न किए जाने का आह्वान किया।
कार्यशाला में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर शक्ति केंद्र स्तर से प्रत्येक बूथ की मॉनिटरिंग व कार्य आयोजन के लिए शक्ति केंद्र प्रभारी व सह प्रभारी का कार्यकर्ताओं को दायित्व सौपा गया। कार्यशाला में भाजपा नेता लालाराम साहू, दादूराव पाटनकर, अल्केश चढ़ोकार,सुशील धाड़से,रविकांत धाडसे, प्रवीण धाड़से,पप्पू कनाठे,घनश्याम धोटे, जगजीवन भराड़े,कृष्णा लोखंडे, दिलीप लिखितकर, मोहन धाडसे, मारोती कापसे,कमलेश बामने, कृष्णा वडुकले, राजकुमार बोड़खे, अशोक बारस्कर,दिलीप राने,दिलीप आर्य,गुलाब चढ़ोकार,सायबू चावरे, दीनू पाटनकर, सुरेश राठौर, सुंदरलाल मालवीय ,मुन्ना घोरे,कृष्णराव कनाठे, गुलाबराव महाले,अर्चना धाड़से,बबीता सुहाने सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।
कार्यशाला का संचालन भाजपा नेता धनराज साहू ने किया तथा भाजपा मंडलध्यक्ष श्रीमती पुष्पा खाड़े ने आभार व्यक्त करते हुए उपस्थिति के लिए कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया ।