scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

जी एस टी स्लैब में राहत पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल बैतूल के व्यापारियों से मिले ,व्यापारियों ने व्यक्त किया आभार

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट

*केंद्र सरकार द्वारा जी एस टी स्लैब में राहत पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल बैतूल के व्यापारियों से मिले।*
*व्यापारियों ने व्यक्त किया आभार*
बैतूल। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व बैतूल विधायक माननीय हेमंत खंडेलवाल, माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री डी डी उइके , भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पंवार, आमला विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे गंज क्षेत्र के व्यापारियों से मिलते हुए प्रतिष्ठित व्यापारी प्रकाश मदान एवं राजेश मदान के प्रतिष्ठान काश्मीर क्लॉथ स्टोर्स बैतूल गंज में भी पहुंचे और भारत सरकार द्वारा जीएसटी स्लैब में व्यापारियों व उपभोक्ताओं को दी जा रही राहत के विषय में विस्तृत चर्चा की।प्रतिष्ठान के संचालक प्रकाश मदान द्वारा माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी का पुष्पहार एवं अंगवस्त्र से स्वागत कर जीएसटी स्लैब में राहत देने पर केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर, गंज मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, व्यापारी मनजीत सिंह साहनी, रतन गुगनानी, श्याम मदान, मोहन मदान, सुजल टुटेजा सहित कई गणमान्य नागरिक एवं व्यापारी मौजूद थे।*