हंसा बाई साहू का दुखद निधन, पूर्णा तट पर आज होगा अंतिम संस्कार
ब्यूरो रिपोर्ट
भैंसदेही:- वरिष्ठ पत्रकार एवं भाजपा नेता धनराज साहू (अधिवक्ता ),प्रमुख व्यवसायी रमेंश साहू, स्वर्गीय सुरेश कुमार साहू एवं ओमकार साहू की माता जी ( छोटी मां ) तथा इंजि.अभिषेक साहू, सिनियर एग्जीक्यूटिव रवि साहू, आकाश साहू,दिपेश साहू व चेतन साहू की दादी श्रीमती हंसा बाई साहू का उनके निज निवास चिल्कापुर ( गुदगांव ) में लगभग 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है। सामाजिक बंधुओं, रिश्तेदारों,नेताओं, जनप्रतिनिधियों, अधिवक्ताओं,अधिकारी/ कर्मचारियों, व्यापारियों, शुभचिंतकों एवं इष्ट मित्रों ने हंसा बाई साहू के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है। आज प्रातः 8.00 बजे परतवाड़ा रोड़ पर हनुमानढ़ाना के पास स्थित पूर्णा नदी के तट पर उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।