scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

दशहरा उत्सव में सहयोगियों का माना आभार

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

बैतूल। श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति बैतूल ने जिले के ऐतिहासिक रामलीला और दशहरा उत्सव को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी व्यक्तियों और संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त किया है। समिति ने जिला प्रशासन, पुलिस और यातायात विभाग, नगरपालिका, पत्रकारों, आदर्श श्री इंद्रलोक रामलीला मंडल सीधी के कलाकारों, पंजाब युवा सेवा समिति के कार्यकर्ताओं, श्री कृष्ण पंजाबी महिला कीर्तन मंडल सहित व्यापारियों, समाजसेवियों और धर्मप्रेमी जनता का आभार व्यक्त किया।

समिति ने कहा कि पूरे 68 वर्षों के अनुपम इतिहास में यह आयोजन सहयोग और समर्पण की मिसाल बन गया है।