गुम हुए 18 मोबाइल फोन लौटाए, लिस्ट देखे
भारती भुमरकर
सायबर डेस्क एवं सायबर मित्र द्वारा जनवरी से अक्टूबर माह के बीच गुम हुए 18 मोबाइल फोन, कुल कीमती लगभग ₹3,15,000/- की तलाश कर फरियादियों को लौटाए गए।
पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री वीरेंद्र जैन के मार्गदर्शन में साइबर अपराधों की रोकथाम एवं गुम/चोरी हुए मोबाइल फोन की बरामदगी हैतू कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए थे। उक्त के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी के निर्देशन एवं एसडीओपी सारणी सुश्री प्रियंका करचाम के पर्यवेक्षण में, थाना प्रभारी सारणी श्री जयपाल इनवाती एवं थाना स्तर पर नियुक्त सायबर मित्र द्वारा सराहनीय कार्यवाही करते हुए जनवरी से अक्टूबर 2025 तक गुम हुए कुल 18 मोबाइल फोन (कीमती लगभग ₹3,15,000/-) को ट्रेस कर संबंधित फरियादियों को सुपुर्द किया गया।
—
अब तक वापस किए गए मोबाइल फोनों का विवरण –
1. राकेश सिंह, निवासी सारणी – OnePlus CE
2. ज्योति पवार, निवासी सलैया – Vivo 635
3. राहुल यादव, निवासी जाजबोड़ी – OnePlus CE
4. अमित कटोलकर, निवासी पाथाखेड़ा – Xiaomi 11 Lite
5. अमल शर्मा, निवासी सारणी – Vivo X60
6. महेंद्र द्विवेदी, निवासी सारणी – OnePlus 8
7. अनिल सूर्यवंशी, निवासी सारणी – Oppo A76
8. तनिष्क चौकीकर, निवासी सारणी – Tecno Spark 20C
9. गुलाब चक्रवर्ती, निवासी ग्राम धसेड़ – Vivo T2
10. शशि कुमार, निवासी पाथाखेड़ा – OnePlus
11. अरविंद कुमार, निवासी पाथाखेड़ा – Samsung M30s
12. चंद्रप्रकाश नामदेव, निवासी AB टाइप सारणी – Vivo Y20G
13. सूरज बछले, निवासी शोभापुर – Realme C65
14. मनु ठाकुर, निवासी पाथाखेड़ा – Vivo Y29
15. राहुल यादव, निवासी जाजबोड़ी – Oppo A35
16. सुनील पाटिल, निवासी पाथाखेड़ा – Realme
17. विश्वनाथ विखंडे, निवासी सारणी – Samsung
18. विजेंद्र रावत, निवासी मठारदेव कॉलोनी सारणी – Poco C55
—
सायबर मित्रों की भूमिका:
पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार प्रत्येक थाने में सायबर मित्र नामित किए गए हैं। इनके माध्यम से गुम हुए मोबाइल फोनों की जानकारी CEIR पोर्टल पर अपलोड की जाती है। जब कोई मोबाइल ट्रेस होता है, तो उसे विधिवत सत्यापन उपरांत संबंधित फरियादी को लौटाया जाता है।
—
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:
थाना प्रभारी निरीक्षक जयपाल इनवाती, प्रधान आरक्षक विवेक यादव (569), आरक्षक सुभाष मंडलोई (608) एवं सायबर मित्र आरक्षक मोहित भाटी (448) की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही।
—
पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री वीरेंद्र जैन का निर्देश:
“जनता को साइबर अपराधों से बचाव एवं तकनीकी सहयोग के लिए निरंतर जागरूक किया जाए तथा गुम मोबाइल की बरामदगी में तत्परता बरती जाए।”