दिव्यांगजन की खुशहाली के लिए भाजपा सरकार संकल्पित – सुधाकर पवार
ब्यूरो रिपोर्ट
दिव्यांगजन की खुशहाली के लिए भाजपा सरकार संकल्पित – सुधाकर पवार
सेवा पखवाडा अभियान के अंतर्गत दिव्यांगो का किया सम्मान
बैतूल। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर 17 सितंबर से प्रारंभ हुए सेवा पखवाडा अभियान के अंतर्गत मंगलवार को खेडीसावलीगढ मंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनाघाटी एवं कढाई में जिलाध्यक्ष सुधाकर पंवार, जिला महामंत्री कृष्णा गायकी, डा.महेन्द्रसिंह चौहान, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, किसान मोर्चा जिला मंत्री पर्वतराव धोटे ने पहुंचकर दिव्यांग जनो का निवास पर पहुंचकर सम्मान किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री पंवार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकारे दिव्यांगजनो की खुशहाली के लिए सतत् कार्य कर रही हैं और जनसेवा के प्रति दृढसंकल्पित है। सेवा की यह प्रेरणा हर कार्यकर्ता को विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता नरेन्द्र मोदी जी से प्राप्त होती है। हमारी संस्कृति में नर की सेवा को ही नारायण की सेवा बताया गया है। वहीं दिव्यांगजनो के प्रति सामाजिक दृष्टि में भी 2014 के बाद मोदी जी के नेतृत्व में बदलाव आया है। श्री पवार ने कहा कि इन दिव्यांगजनो को मिले उपकरणो से उनके जीवन ने समय के साथ साथ धन की भी बचत होगी व कार्यो में सरलता आने से जीवन में खुशहाली आएगी। उपकरण प्राप्त करने वाली मनीषा धुर्वे निवासी बगदरी ने बताया कि भाजपा सरकार की योजनाअंतर्गत जो इलेक्ट्रीक ट्राईसिकल मिली है जिससे हमारे जीवन के रोजमर्रा के कार्यो में काफी सहायता मिली है यह इलेक्ट्रीक ट्राईसिकल मिलने के कारण अब मै अपने परिवार के काम स्वयं करती हूॅ। इसके लिए मोदी जी सहित भाजपा सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करती हॅू। इस अवसर पर जिला सोशल मीडिया लोकसभा प्रभारी चाणक्य राखडे, सरपंच पुष्पा झरबडे, उपसरपंच अरूणा मालवीय, बूथ अध्यक्ष हेमंत पालीवाल एवं राजकुमार शेषकर प्रमुख रूप से मौजूद रहे।