बकाया बिजली बिलों के एक मुश्त भुगतान पर मिल रही भारी छूट

ब्यूरो रिपोर्ट
मध्यप्रदेश सरकार की समाधान योजना 2025-26 के अंतर्गत बकाया बिजली बिल के भुगतान पर भारी छूट दी जा रही हैं है। मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बैतूल व्रत से प्राप्त जानकारी के अनुसार योजना के तहत प्रथम चरण 3 नवंबर से प्रारंभ है, जो आगामी 31 दिसंबर 2025 तक चलेगा। इस अवधि में बकाया बिजली बिलों के भुगतान पर 60 से 100 प्रतिशत सरचार्ज माफ किया जाएगा। इसके दूसरे चरण पर बकाया बिजली बिलों के भुगतान पर 50 से 90 प्रतिशत सरचार्ज माफ किया जाएगा। ऐसे सभी उपभोक्ताओं से अपील है कि वह इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए अपने नजदीकी वितरण केंद्र में अति शीघ्र जाकर संपर्क करें और अपना रजिस्ट्रेशन कराकर अपने लंबित बकाया विद्युत बिलों का भुगतान करें और कनेक्शन कटने इत्यादि और न्यायालयीन की समस्या से निजात पाए। सभी उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि घरेलू और गैर घरेलू कृषि के लिए विद्युत का अस्थाई, स्थाई कनेक्शन लेकर व अन्यथा की स्थिति में विद्युत अधिनियम की धारा 135 अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया जाएगा और अधिरोपित राशि का भुगतान समय अवधि में नहीं करने पर न्यायालय प्रकरण दर्ज किया जाएगा, जिसके अंतर्गत सजा का प्रावधान है।