
दीनू पवार
*14 जनवरी मकर संक्रांति पर हिन्दू सम्मेलन निमित्त ग्रामोत्सव व कवि सम्मेलन सांईखेड़ा में आयोजित किया गया*
#सांईखेड़ा:- कवि सम्मेलन कि शुरुआत भारतमाता के पूजन से हुई कवयित्री डाॅ. प्रार्थनाजी पंडित ने माँ के श्री चरणों में उम्दा शब्दों के शब्द पुष्प अर्पित किए।
संयोजक महोदय गीतकार अनूपजी धामने की सुरीली आवाज ने पंडाल के माहौल को खुशनुमा कर दिया।
कवि पुष्करजी देशमुख ने जोश में महाराणा प्रताप व चेतक की स्तुति में बेहतरीन शब्द पुष्ष बरसाए।
500 के नोट, पुष्कर और मंच संचालक की झोली में माँ की कृपा से आए
डाॅ. प्रार्थनाजी पंडित ने भी किया उम्दा काव्य पाठ, जनता ने दिया उन्हें प्रेम रूपी आशीर्वाद
कवि मुकेशजी शांडिल्य के क्या कहने आ…. ऊं
सुनकर लोग पेट पकडकर पकडकर हंसे।
अब बारी उनकी जिनके हाथ में थी मंच की बागडोर जिन्होनें किया मंच संचालन व काव्य पाठ गजब का तालीयों का चलते ही रहा शोर अंत में बचा खुचा मैं यानी सतीश लाखोटिया ने भी दिग्गजों के बीच किया ।

काव्य पाठ कार्यक्रम के अंत में सभी कवियों का सम्मान पंढरीनाथ भगवान कि फोटो भेट कर किया गया।




