
किरण ढंढोरिया
*सन्नी अलबेला के महाकाल सरकार मेरे महाकाल सरकार पर खूब झूमे श्रोता, वैशाली रैकवार ने भी दहिया पी गए सररर पर खूम तालियां बटोरी*
_बाबा मठारदेव के मेले में आनंद उत्सव के तहत रंगारंग कार्यक्रम, सारेगमपा एवं इंडियल आईडियल फेम वैशाली रैकवार एवं उज्जैन के भजन गायक सन्नी अलबेला का जागरण।_

सारनी। श्रीश्री 1008 बाबा मठारदेव के मेले में आनंद उत्सव 2026 के तहत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत शुक्रवार रात सारेगमपा एवं इंडियल आईडियल फेम वैशाली रैकवार एवं उज्जैन के भजन गायक सन्नी अलबेला के जागरण का आयोजन किया गया। रंगारंग लाइटिंग, डिजीटल साउंड इफैक्ट्स और आकर्षक झांकियों के बीच कार्यक्रम देर रात तक चला।

नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा 12 से 22 जनवरी तक बाबा मठारदेव मेले का आयोजन किया जाता है। इसके तहत मेले में आनंद उत्सव 2026 के तहत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। गुरुवार रात 8 बजे से जागरण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, विधायक प्रतिनिधि सुधा चंद्रा, पार्षद भीम बहादुर थापा, प्रवीण सोनी, किरण झरबड़े, ज्योति नागले, आनंद पिंटिश नागले, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम, गोलू राजपूत, दीपक पटेल, रंजीत सिंह समेत अन्य अतिथियों ने पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस दौरान मुंबई की वैशाली रैकवार और उज्जैन के सन्नी अलबेला ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किए। जबलपुर के कलाकार पुनित की झांकियों ने लोगों का मन मोहा। श्रीराम आगमन और सिंदूर वरण की झांकी को सभी ने सराहा। अयिगिरी, नंदिनी… पर प्रस्तुत झांकी लोगों को खूब पसंद आई।

*वैशाली ने बल्ले बल्ले मां तेरी प्रस्तुत किया*
मुंबई की गायिका वैशाली रैकवार ने गणेश वंदना से शुरूआत की। इसके बाद उन्होंने नसीबा तेरा जाग जाएगा….. ऐसा डमरू बजाया भोले नाथ ने सारा कैलाश पर्वत….. मीठे रस से भरी. मंगल भवन अमंगल हारी….. जैसे एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किए।
*सन्नी अलबेला के तेरे झमरू की धुन सुनकर पर खूब झुमाया*
उज्जैन के भजन गायक सन्नी अलबेला ने तेरे डमरू की धुन सनके, तेरे दरबार आया हूं…. भजन से शुरूआत की। शिव कैलासों के वासी, शंकर शंभू…. भजन गाया। तेरा दर तो हकीकत में दुखियों का सहारा है… और तीन बाण के धारी तीनो बाण चलाओ ना… प्रस्तुत किया। सन्नी अलबेला ने अपने हिट भजन चिता भस्म से इनका होता रोज श्रंगार, सब देवों के महादेवा है उज्जैन के महाकाल, महाकाल सरकार… प्रस्तुत किया तो सभी झूमने लगे।
*कल इंडियन आईडियल फेम मयूरी साहा देंगी प्रस्तुति*
बाबा मठारदेव के मेले में रविवार 18 जनवरी को इंडियन आईडियल फेम कलाकार मयूरी साहा का लाइव शो शाम 7 बजे से आयोजित होगा। कार्यक्रमों में नगर पालिका सारनी द्वारा इस वर्ष आकर्षक ट्रैस लाइटिंग, सराउंड साउंड सिस्टम एवं रंगारंग आतिशबाजी की व्यवस्था की है। नए ऑडिटोरियम शैली मंच के समक्ष दर्शकों के लिए समुचित बैठक व्यवस्था भी की गई है।



