
ब्यूरो रिपोर्ट
अति प्राचीन प्रसिद्ध सिद्ध क्षेत्र टपका धाम मेला आयोजित हुआ
लाखों की तादाद में श्रद्धालु दर्शक पहुंचे मेले में
प्राचीन आयोजित मेले में दो दिन राजा साब का खुला रहता है सभी के लिए दरबार
दमोह/तेजगढ़ :- गोंडवाना साम्राज्य की एतिहासिक धरोहर श्री सिद्ध बाबा धाम टपका (झरना) मे सैकड़ो बर्षो से मकर संक्राति के अवसर पर 14 एवं 15 जनवरी के अवसर पर गोंड राजा प्रताप सिंह जूदेव राजा गुबरा ग्राम पंचायत बगदरी तहसील तेन्दूखेडा जिला-दमोह मप्र की स्मृति मे राजा गुलाब सिंह जूदेव उनके पुत्र कुंवर सुरेंद्र सिंह ठाकुर के द्वारा मेला का आयोजित किया जा रहा है। जिसमें तेंदूखेड़ा, झलौन, तेजगढ़ हर्रई, दमोह पाटन जबेरा आदि विभिन्न क्षेत्रों के बड़े बड़े व्यापारी एवं सैकड़ों ग्रामों से बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं।

प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंवर सुनील शाह ऐडाली ने बताया कि वहां पर सिद्ध बाबा महराज की अपार कृपा बरसती है वहां एक छोटा सा झरना है जिसमें ऊपर से पानी टपकता है और नीचे छोटा सा कुंड में पानी भरा रहता है कितने भी लोग आएं उसका पानी नहाने ओर खाना बनाने एवं पीने में उपयोग किया जाता है। पर वाह कुंड खाली नहीं होता जितनी ज्यादा भीड़ होती है उतने ही ज्यादा ऊपर से पानी टपकता है।

युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष तिरु अनरत सिंह ऐडाली ने बताया है कि यहां पर जो भी श्रद्धालु दर्शक सच्ची श्रद्धा से आते हैं उनकी मनोकामना पूर्ण होती है और मनोकामना पूर्ण होने पर भंडारे का आयोजन किया जाता है।
प्रदेश सहसचिव कौशल पोर्ते ने बताया है कि यहां इस मेले में पूरा ग्रामीण परिवेश देखने को मिलता है यह हमारे गोंड राजा महाराजाओं के द्वारा इस मेले का आयोजन किया जाता था जो कि आज भी सफल आयोजन किया जा रहा है। विभिन्न प्रकार की मूलभूत सुविधाओं से वंचित यह मेला परिसर फिर भी भीड़ हजारों लाखों में होती है।
जिला सचिव महेंद्र सिंह मरकाम शिक्षक ने बताया है कि वहां टपका धाम आयोजित मेले में राजा साब का दरबार सभी के लिए खुला रहता है जिसमें आम से लेकर खास आदमी तक राजा साब से भेंट करते हैं और राजा साब सभी लोगों का हालचाल जानते हैं क्षेत्र की खुशहाली पूंछे है।

आयोजक एवं समिति के संरक्षक राजा गुबरा नरेश श्री गुलाब सिंह जूदेव, कुंवर सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने मेले में शामिल होने पहुंचे जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीण जनों सभी का आत्मीय स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।






