MP Weather :मध्य प्रदेश में ठंड ने एक बार फिर जोर पकड़ना शुरु कर दिया है। राज्य के कई हिस्सों में मावठी बारिश और घने से मध्यम कोहरा छाने के बाद अब एक बार फिर तापमान में गिरावट होना शुरु हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, 25 जनवरी से न्यूनतम पारा 2-3 डिग्री और लुढ़केगा। जबकि, आज प्रदेश के उत्तरी हिस्से में हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में सबसे ठंडा मंदसौर रहा, जहां न्यूनतम तापमान काफी नीचे दर्ज हुआ। अन्य ठंडे इलाकों के आंकड़े भी सामने आए हैं।
राजधानी भोपाल में स्थित राज्य स्तरीय मौसम विभाग की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस के प्रभाव से 22 और 23 जनवरी को ग्वालियर-चंबल, सागर, रीवा संभाग के कुछ जिलों में हल्की बारिश या मावठा पड़ने की संभावना है। जबकि, 24 जनवरी को प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी होना संभव है।
आखिरी हफ्ते में ठंड, कोहरे और मावठ का ट्रिपल अटैक!
वहीं, आगामी 25 जनवरी से एक बार फिर प्रदेश में ठंड का नया दौर शुरू होगा। कोहरे के साथ पारा 2-3 डिग्री लुढ़कने का अनुमान जताया गया है। जबकि, जनवरी के आखिरी हफ्ते के दिनों में ठंड, कोहरा और मावठ का ट्रिपल अटैक देखने को मिल सकता है।