
ब्यूरो रिपोर्ट
भाजपा पर लगातार हमलावर हो रहे बैतूल के पूर्व विधायक एवं वर्तमान कांग्रेस जिला अध्यक्ष निलय विनोद डागा ने जनता के बीच पंहुच भाजपा की नीतियों योजनाओ और कार्यो पर जन विरोधी होने का आरोप लगा रहे है। वहीँ लगातार जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में दौरा कर ग्रामीणों से रूबरू हो रहे है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री निलय विनोद डागा जी ने आठनेर विकासखंड के टिपनापुर, खटगड़, जावरा से मिल रही दूषित पेयजल की शिकायत के मद्देनजर वहां पहुंचकर ग्रामीणों के साथ दूषित पेयजल का पंचनामा बनाकर सेंपल लिया और उनकी मूलभूत सुविधाओं को लेकर चर्चा की।

वहीँ बता दे की युवा कांग्रेस बैतूल विधानसभा द्वारा ग्राम पंचायत कुम्हारिया में चौपाल का आयोजन किया गया । जिसमे चलो पंचायत – *ग्राम चौपाल” एवं “मनरेगा बचाओ अभियान*, तथा मेडिकल कॉलेज को पूर्ण शासकीय बनाए जाने की माँग को लेकर ग्रामीणों के बीच भाजपा सरकार की वादा-खिलाफी एवं जनविरोधी नीतियों की जानकारी दी गई तथा मनरेगा जैसे जनकल्याणकारी कानून को कमजोर करने की साजिशों पर विस्तार से चर्चा की गई।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष संजय सरदार यादव, विधानसभा अध्यक्ष (बैतूल) प्रितेश गंगारे, प्रदेश महासचिव जितेन्द्र इवने, राजा झर्रे, बंटी पारधे, आशीष गोचरे, राजा गोचरे, शुभम नारे, सहित बड़ी संख्या में युवा साथी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।।