
ब्यूरो रिपोर्ट
केंद्र सरकार ने विनिर्माण और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना शुरू की है। योजना के तहत 1 अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2027 के बीच नौकरी पाने वाले युवाओं और उन्हें रोजगार देने वाले संस्थानों दोनों को नकद प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस संबंध में शासकीय आईटीआई बैतूल के प्राचार्य ने बताया कि जिले के सभी ईपीएफ पंजीकृत संस्थानों के लिए पंजीयन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
कर्मचारियों को 2 किस्तों में मिलेगा लाभ
योजना के तहत पहली बार औपचारिक क्षेत्र में नौकरी शुरू करने वाले युवाओं को मप्र शासन 15 हजार की प्रोत्साहन राशि देगी। यह राशि दो किस्तों में सीधे कर्मचारी के आधार लिंक्ड बैंक खाते में जमा की जाएगी। इसके लिए नए कर्मचारियों को उमंग ऐप पर फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए अपना यूएएन जनरेट करना अनिवार्य होगा।
नियोक्ताओं के लिए भर्ती की लागत होगी कम
उद्योगों और प्रतिष्ठानों को प्रोत्साहित करने के लिए शासन हर नए कर्मचारी की भर्ती पर नियोक्ता को 3 हजार प्रति माह तक की सहायता प्रदान करेगी। यह राशि सीधे नियोक्ता के पैन लिंक्ड खाते में भेजी जाएगी। इससे संस्थानों के लिए कार्यबल प्रबंधन और भर्ती की लागत में बड़ी कमी आएगी। उन्होंने बताया कि जिले के उद्योगपति और नियोक्ता pmvbry.epfindia.gov.in या pmvbry.labour.gov.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। इसके अलावा जिला उद्योग केंद्र, आईटीआई बैतूल, जिला श्रम कार्यालय या जिला रोजगार कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।





