
MP Weather: पश्चिमी विक्षोभ के असर से मंगलवार-बुधवार सात संभागों के साथ मालवा और बुंदेलखंड के कई हिस्सों में मावठा गिरने की संभावना है।
जबलपुर, भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, सीधी, रीवा, सागर, रायसेन, दमोह और पचमढ़ी जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा। राजगढ़ में 6.5 °C, दतिया में 7.4 °C, मरुखेड़ा (नीमच) में 7.6 °C, गुना में 7.7 °C रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 30.5°C खंडवा में दर्ज किया गया। सोमवार (26 जनवरी 2026) सुबह नर्मदापुरम, इंदौर, जबलपुर, रीवा, सीधी, उज्जैन, दमोह, सतना, ग्वालियर, गुना, छिंदवाड़ा, खजुराहो में कोहरा छाया रहा।
मौसम विज्ञान केंद्र (IMD), भोपाल की दैनिक रिपोर्ट के मुताबिक, वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ के साथ चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है। एक ट्रफ दक्षिण पंजाब से कच्छ तक फैली हुई है, जो पश्चिमी राजस्थान और उत्तर गुजरात से होकर समुद्र तल से लगभग 1.5 किमी की ऊंचाई पर है। उत्तर-पूर्व भारत के ऊपर पश्चिमी जेट स्ट्रीम बह रही हैं, जिसमें तेज़ हवाएं 130 नॉट की गति से समुद्र तल से 12.6 किमी की ऊंचाई पर चल रही हैं।
26 जनवरी 2026 से उत्तर-पश्चिम भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ प्रभाव डाल सकता है। इसके असर से 27-28 जनवरी को भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, रीवा, शहडोल संभाग के कुछ जिलों में मावठे (हल्की बारिश/बूंदाबांदी)
की स्थिति बनेगी। तापमान में गिरावट के चलते ठंड का भी असर तेज होने का अनुमान है।





